मनी प्लांट को वास्तु शास्त्र की दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि मनी प्लांट की बेल जितनी हरी-भरी तथा ऊपर की ओर जाती है, उतना ही वह उन्नतिकारक मानी जाती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मनी प्लांट को अक्सर आपने घर, ऑफिस या शॉप पर लगाए हुए देखा होगा. मनी प्लांट (Money Plant) का हरा रंग आंखों को सुकून देता है. मनी प्लांट को वास्तु शास्त्र की दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस प्लांट को लगाने से गुड लक (Good Luck) बढ़ता है और घर परिवार में धन एवं समृद्धि आती है. कई बार इस प्लांट के लगाने के बाद विपरीत प्रभाव बढ़ जाता है. धन खर्च ज्यादा होने लगता है और नकारात्मकता (Nagativity) बढ़ती है. ऐसे में वास्तु का महत्व बढ़ जाता है, मनी प्लांट वास्तु के अनुसार ही लगाना चाहिए. चलिए जानते हैं मनी प्लांट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में.
आग्नेय कोण में लगाएं मनी प्लांट
आप मनी प्लांट (Plant) लगाने की सोच रहे हैं तो उसकी सही दिशा का ख्याल रखें. मनी प्लांट को आग्नेय कोण यानी दक्षिण पूर्व में ही लगाएं.आग्नेय कोण के देव गणेश जी हैं, यह सभी बाधाओं को दूर करते हैं. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से सुख समृद्धि के साथ धन में भी बढ़ोत्तरी होती है साथ ही सकारात्मक (Postivity) शक्ति के संचार का प्रभाव होता है.
यह भी पढ़ें- Dev Deepawali 2020: देव दीपावली पर जरूर करें ये 10 काम, घर में आएगी खुशहाली
ईशान कोण में न लगाएं मनी प्लांट
मनी प्लांट कभी भी ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व की दिशा में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से इसका प्रभाव विपरीत पड़ता है. लाभ के बदले धन हानि होती है, ऐसे करने से आर्थिक हानि हो सकती है तथा रिश्तों में तनाव आ सकता है. इसलिए मनी प्लांट लगाते समय इस बात का ध्यान रखें.
मनी प्लांट से शुक्र होता है मजबूत
आग्नेय कोण में मनी प्लांच लगाने से शुक्र मजबूत होता है और घर में सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य बढ़ता है. आग्नेय कोण के प्रतिनिधि शुक्र हैं, इस वजह से इस दिशा में मनी प्लांट लगाना उत्तम माना जाता है.वास्तुशास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को हमेशा घर के अंदर लगाना चाहिए. भूलकर भी इसे बाहर न लगाएं, बाहर लगाने से पौधा दूसरों की निगेटिव एनर्जी से प्रभावित होकर सूख सकता है. ऐसी मान्यता है कि मनी प्लांट की बेल जितनी हरी-भरी तथा ऊपर की ओर जाती है, उतना ही वह उन्नतिकारक मानी जाती है.