Home में बनाए रखना चाहते हैं सुख-समृद्धि, तो सुबह Bed छोड़ते समय जरूर करें ये काम
Advertisement
trendingNow1907467

Home में बनाए रखना चाहते हैं सुख-समृद्धि, तो सुबह Bed छोड़ते समय जरूर करें ये काम

जिंदगी में सुख-समृद्धि पाने के लिए अच्‍छी आदतों का होना बहुत जरूरी है. सुबह बिस्‍तर छोड़ने के समय से ही कुछ चीजों का पालन किया जाए तो बहुत अच्‍छी जिंदगी (Good Life) पाई जा सकती है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: हर व्‍यक्ति चाहता है कि उसके घर में सुख-समृद्धि (Happiness and Wealth) बनी रहे लेकिन उसकी कुछ आदतें कई बार ऐसा होने नहीं देती हैं. अपने जीवन को व्‍यवस्थित सुखमय और समृ‍द्धशाली बनाना चाहते हैं तो अपनी दिनचर्या (Routine) को ठीक करना बहुत जरूरी है. इस बदलाव की शुरुआत सूर्योदय (Sunrise) से ही होनी चाहिए क्‍योंकि सूर्य प्रत्यक्ष ब्रह्ममूर्त है. आज जानते हैं कि सुबह बिस्‍तर छोड़ने के बाद से ही कौन से काम करने से सुख-समृद्धि मिलती है. 

  1. सुख-समृद्धि पाने के लिए करें यह काम 
  2. बिस्‍तर छोड़ते समय करें प्रभु का ध्‍यान 
  3. धरती मां को करें प्रणाम 

सुबह उठकर सबसे पहले करें यह काम 

- सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथेली देखनी चाहिए. मान्‍यता यह है कि ऐसा करने से महालक्ष्‍मी, सरस्‍वती और भगवान विष्‍णु की भी कृपा मिलती है. 

- इसके बाद पलंग से पैर नीचे रखने से पहले भूमि को प्रणाम करना चाहिए. साथ ही क्षमा भी मांगना चाहिए क्‍योंकि धरती पर पैर रखने से दोष लगता है.

यह भी पढ़ें: Sapne Me Saanp Dekhna: Dream में Snake दिखे तो हो सकते हैं कई शुभ-अशुभ संकेत, केवल कालसर्प दोष नहीं है वजह

- पृथ्वी मां को प्रणाम करने के तत्काल बाद मल-मूत्र का त्‍याग करना चाहिए. मल, मूत्र, छींक, उबासी, खांसी में एक प्रकार का वेग होता है. शरीर के भीतर के इन वेगों को रोकना हानिकारक होता है. अत: शरीर से इन्हें शीघ्र बाहर निकाल देना चाहिए. 

- स्‍नान के बाद पूजन-पाठ करना चाहिए. हमेशा ध्‍यान रखें कि घर के मंदिर में मूर्तियां और पूजा का सामान सही ढंग से सजा हुआ होना चाहिए. इससे देवी देवता प्रसन्‍न होते हैं, कुंडली के दोष भी शांत हो सकते हैं. 

- रोज सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए. इस उपाय से घर परिवार और समाज में मान सम्‍मान की प्राप्ति होती है और सूर्य से संबंधित दोष दूर होते हैं.  

- भोजन बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए निकाल लेनी चाहिए. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news