Friday Totke: शुक्रवार के दिन गलती से भी घर ना लाएं ये चीजें, मां लक्ष्मी हो जाएंगी रुष्ट, जिंदगीभर के लिए हाथ थाम लेगी दरिद्रता
Advertisement
trendingNow12053014

Friday Totke: शुक्रवार के दिन गलती से भी घर ना लाएं ये चीजें, मां लक्ष्मी हो जाएंगी रुष्ट, जिंदगीभर के लिए हाथ थाम लेगी दरिद्रता

Friday Shopping Tips: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. यही वजह है कि शुक्रवार के दिन ऐसी कोई भी चीज घर नहीं लानी चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाएं. जानें शुक्रवार के दिन किन चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. 

 

maa lakshmi friday remedies

Shukrawar Shopping Loss: हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं को सप्ताह का अलग-अलग दिन समर्पित है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन किए कुछ काम व्यक्ति पर जहां मां लक्ष्मी की कृपा बरसाते हैं. वहीं, कुछ कार्य मां लक्ष्मी को नाराज भी कर सकते हैं. इससे भक्तों पर कृपा दृष्टि नहीं रहती और व्यक्ति को दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. मां लक्ष्मी के रुष्ट होने पर व्यक्ति मालामाल से कंगाल बन जाता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें घर में नहीं लाना चाहिए. आइए इसके बारे में विस्तार में जानें.

पूजा के सामान की ना करें खरीदारी

शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को नाराज नहीं करना है तो इस दिन गलती से भी पूजा के सामान की खरीदारी ना करें.

ना करें किचन के सामान की खरीददारी

शुक्रवार को गलती से किचन के सामापन की खरीददारी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से जीवन में कष्ट बढ़ सकते हैं.

ना करें प्रॉपर्टी का लेन देन
 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन गलती से भी प्रॉपर्टी का लेन देन ना करें. ऐसा करने से बचने की कोशिश करें नहीं तो इसका खामियाजा परिवार को उठाना पड़ सकता है.

शक्कर देने से बचें

शुक्रवार के दिन गलती से भी किसी को मीठी चीज ना दें. ऐसा करने से व्यक्ति का शुक्र ग्रह कमजोर होता है. साथ ही घर की शांति भी भंग हो सकती है.

ना करें पैसों का लेन देन

शुक्रवार वाले दिन गलती से भी किसी नजदीकी से भी पैसों का लेनदेन करने से बचें. वरना मां लक्ष्मी नाराज भी हो सकती हैं.

सफाई का रखें ध्यान

गलती से भी घर को गंदा ना रखें. ध्यान रखें मां लक्ष्मी वहीं वास करती हैं जहां पर स्वच्छता और सफाई होती है.

गंदे कपड़े ना पहनें

फटे और गंदे वस्त्र धारण करने से राहु अशुभ होता है. इसलिए खासकर की शुक्रवार वाले दिन साफ और स्वच्छ कपड़े पहनें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.

Guruwar Ke Upay: गुरुवार को इस समय कर लें ये चमत्कारी उपाय, तिजोरी में लग जाएगा पैसों का ढेर, गरीब भी होगा अमीर
 

Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर जानें 14 का महत्व, इस दिन ये 14 शुभ मां लक्ष्मी को कर देते हैं प्रसन्न
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news