Galtaji Dham: अगर आप कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर किसी प्रसिद्ध मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं तो आप दिल्ली के नजदीक जयपुर शहर में कर आएं 'गलताजी धाम' का दर्शन. इस दिन यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.
Trending Photos
Galtaji Dham: गलताजी धाम एक प्राचीन हिंदू तीर्थस्थल है. यह धाम जयपुर के बाहरी इलाके खैना-बालाजी शहर में स्थित है. इस धाम की दूरी मुख्य शहर से करीब 10 किलोमीटर है. गलताजी धाम जयपुर के पूरब में स्थित है. ऐसा माना जाता है कि गालव नाम के संत यहां ध्यान और तपस्या में लीन रहते थे.
यहां जानें दर्शन का समय
गुलाबी बलुआ पत्थर से बने इस मंदिर को जब आप देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे. मंदिर की दीवारों को चित्रों नक्काशी से भरा पड़ा है. सातों दिन यहां भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. दर्शन का समय अगर देखेंगे तो मंदिर का पट सुबह 5 बजे ही खुल जाता है. वहीं, मंदिर का पट रात 9 बजे बंद होता है. मंत्रोच्चार और धार्मिक भजन होते रहने के कारण वातावरण को भक्तिमय कर देता है.
शानदार वास्तुकला के लिए है प्रसिद्ध
इस मंदिर की वास्तुकला बहुत ही शानदार है. इस मंदिर को राजा-महाराजा के महल की तरह तैयार किया गया है. इस कारण यह देखने में बहुत ही भव्य दिखता है. यही कारण है कि भक्त यहां खींचे चले आते हैं. जो भक्त गलताजी धाम पहुंचते हैं उन्हें यहां एक साथ कई मंदिर के दर्शन होते हैं.
दर्शनीय है बंदर मंदिर
यहां राम भक्त हनुमान जी का मंदिर है. इस मंदिर को बंदर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा गलताजी पार्क भी यहां देखने लायक है. इसके अलावा श्री ज्ञान गोपाल जी मंदिर भी भक्तों को खूब लुभाता है. वहीं श्री सीताराम जी मंदिर इतना भव्य है कि जब भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो वहां से निकलना ही नहीं चाहते हैं. इसके अलावा रमन आचार्य मंदिर, गलता कुंड और श्री पापड़ा हनुमान जी मंदिर भी बहुत भव्य है.
झरने और कुंड बढ़ाते हैं शोभा
गलताजी धाम में गालव ऋषि मंदिर भी है. इसके अलावा श्री राम मंदिर, श्री वीर हनुमान जी मंदिर, सूर्य मंदिर और बंदर पर्वतशामिल है. इन मंदिरों की छठा प्राकृतिक झरनों के कारण और भी बढ़ जाता है. गलताजी धाम में कुल सात कुंड हैं. इन सभी कुंडों में सबसे पवित्र कुंड का नाम गलता कुंड है.
ये है कुंड की खासियत
इस कुंड की खासियत है कि इसमें साल भर पानी भरा रहता है. कभी भी सूखता नहीं है. मकर संक्रांति के मौके पर गलताजी के पानी में स्नान करना काफी शुभ माना जाता है. इस मौके पर हर साल हजारों लोग यहां स्नान करने आते हैं. मकर संक्रांति और कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यहां खूब भीड़ रहता है.
कैसे पहुंचे गलताजी धाम?
गलताजी धाम जयपुर के बाहरी हिस्से में स्थित है ऐसे में यहां पहुचने के लिए सड़क मार्ग ही एक मात्र रास्ता है. इसके लिए जयपुर से प्राइवेट टैक्सी या कैब लेकर यहां जा सकते हैं. गलता जी मंदिर के सबसे पास बाइस गोदाम रेलवे स्टेशन है. यहां से भी पहुंचा जा सकता है. मंदिर स्टेशन से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर विराजमान है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)