Ganesh Mantra on Wednesday: बुधवार के दिन कर लें इन गणेश मंत्रों का जाप, बप्पा हर लेते हैं सारे विघ्न
Advertisement
trendingNow11203771

Ganesh Mantra on Wednesday: बुधवार के दिन कर लें इन गणेश मंत्रों का जाप, बप्पा हर लेते हैं सारे विघ्न

Wednesday Mantra: भगवान गणेश भक्तों के सभी सकंट, बाधाएं और दरिद्रता का नाश करते हैं. इसलिए बुधवार के दिन पूजा-पाठ और मंत्र जाप करने से भक्तों के सभी विघ्न दूर होते हैं.

 

Trending Photos

फाइल फोटो

Ganesh Puja Rules: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश पूजन का विधान है. ऐसा माना जाता है कि अगर सच्चे मन से गणपति की पूजा की जाए, तो वे प्रसन्न होकर भक्तों के सभी विघ्न हर लेते हैं. और हर कार्य में सफलता मिलती है. बप्पा की कृपा पान के लिए इन खास उपायों से उनको प्रसन्न किया जा सकता है. 

बुधवार के दिन कर लें ये उपाय 

- सुबह सूर्योदय से पहले स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण करें और तांबे के पात्र में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद पूजा के लिए पूर्व दिशा में मुंह करके बैठें और संभव हो तो उत्तर दिशा की तरफ चेहरा करके भगवान गणेश की पूजा करें.

- भगवान गणेश को पूजा के दौरान दूर्वा घास की 5, 11 या 21 गांठे अर्पित करें. बता दें कि दूर्वा सदैव गणेश जी के सिर पर रखें. दूर्वा कभी भी गणेश जी के चरणों में अर्पित नहीं की जाती. साथ ही इस मंत्र इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः का उच्चारण करें. 

ये भी पढ़ें- Gupt Navratri 2022: आषाढ़ माह में कब से हैं गुप्त नवरात्रि, नोट कर लें घटस्थापना का मुहूर्त और तिथियां

- शमी का पौधा भी गणेश जी को बेहद प्रिय है. इसलिए इसके पत्ते भी गणेश जी को अर्पित किए जा सकते हैं. ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. 

- बुधवार के दिन गणेश जी को लाल सिंदूर अर्पित कर सकते हैं. साथ ही, उन्हें प्रसन्न करने के लिए लाल सिंदूर का तिलक लगाएं. 

- इस दिन भगवान गणेश को चावल अर्पित करें. गणेश जी को सदैव गीला चावल की अर्पित करें. और फिर मद अक्षतम् ऊं गं गणपतये नमः' मंत्र बोलते हुए तीन बार चावल अर्पित करें. 

ये भी पढ़ें- Wednesday Upay: लाल किताब में छिपा है जीवन के हर कष्ट से मुक्ति का उपाय, बुधवार के दिन कर लें ये काम

- गणेश जी को मोदक अति प्रिय है इसलिए उन्हें मोदक का भोग लगाएं. इससे वे जल्दी प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं. 

- पूजा के दौरान देसी घी का दीपक जलाएं. इससे गमेश जी की कृपा भक्तों पर बनी रहती है.

गणेश जी के इन मंत्रों का जाप करें

बुधवार के दिन इन मंत्रों के जाप से व्यक्ति के सभी संकट दूर होते हैं. 

किसी विशेष फल की प्राप्ति के लिए मंत्र जाप- 

दुर्वा करान्सह रितान मृतन्मंगल प्रदान।
आनी तांस्तव पूजार्थ गृहाण परमेश्वर।।

पूर्व कर्मों के बुरे फलों से छुटकारा पाने के लिए मंत्र जाप- 

ओम एकदन्ताय विद्महे। वक्रतुंडाय धीमहि।
तन्नो बुद्धि प्रचोदयात।।

समस्त दुखों सेस मुक्ति के लिए मंत्र जाप- 

ओम ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति, मेरे कर दूर क्लेश ।।

आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए मंत्र जाप- 

ओम नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।

बेरोजगारी दूर करने और रोजगार पाने के लिए मंत्र जाप- 

ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news