सुख-समृद्धि चाहिए तो वास्तु के अनुसार ही चुनें अपनी दीवारों का रंग
Advertisement
trendingNow1764846

सुख-समृद्धि चाहिए तो वास्तु के अनुसार ही चुनें अपनी दीवारों का रंग

वास्तु का हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. अपने घरों को कलर  कराएं तो उसमें भी वास्तु (Vastu) का विशेष ध्यान रखें. वास्तु के अनुसार दीवारों पर रंग भरने से न सिर्फ दीवारें खूबसूरत दिखेंगी बल्कि स्थान विशेष पर ऊर्जा का संतुलन भी बना रहेगा.

वास्तु के अनुसार हो दीवारों का रंग

नई दिल्ली: शक्ति की साधना के साथ अब तमाम पर्वों की शुरुआत होने जा रही है, जो हमारी सुख-समृद्धि से जुड़े हुए हैं. इन पर्वों को खुशी और उल्लास के साथ मनाने के लिए घरों की सफाई, रंग-रोगन और सजावट भी प्रारंभ हो गई है. निश्चित रूप से रंगों का प्रभाव मानव जीवन पर हमेशा से पड़ता रहा है. ऐसे में जब आप अपने घरों को कलर (Color) कराएं तो उसमें वास्तु (Vastu) का विशेष ध्यान रखें. वास्तु के अनुसार दीवारों पर रंग भरने से न सिर्फ दीवारें खूबसूरत दिखेंगी बल्कि स्थान विशेष पर ऊर्जा का संतुलन भी बना रहेगा. तो आइए जानते हैं कि सुखी, स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन के लिए घर के किस कोने में कौन सा कलर करवाना चाहिए.

  1. वास्तु का हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है
  2. अपने घर में कुछ भी करवाते समय वास्तु का ध्यान रखना चाहिए
  3. घर की दीवारों पर रंग भी वास्तु के हिसाब से ही करवाएं

1. घर के मुख्य द्वार यानी मेन डोर (Main Door) पर हल्के रंगों का प्रयोग शुभ माना जाता है. हालांकि आप चाहें तो मेन डोर की फेसिंग को देखते हुए भी कलर चुन सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि कभी भूलकर भी मुख्य द्वार पर काला-सफेद या ब्लड वाला लाल रंग प्रयोग न करें.
2. घर के सबसे पवित्र स्थान यानी पूजाघर को हल्के पीले अथवा हल्के सफेद रंग से कलर करवाना उचित होता है. ये रंग आपकी साधना के समय आपके मन को एकाग्र करने में सहायक होते हैं.
3. घर के ड्रॉइंगरूम (Drawing Room) को सफेद, आसमानी, हल्के हरे एवं हल्के गुलाबी रंग से करवाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- दिशाओं से बदलती है दशा, जानें आखिर वास्तु से कैसे बदलेगा आपका भाग्य

4. जब आप अपने किचन के लिए रंग का चुनाव करें तो उसके लिए सफेद या किसी हल्के रंग का प्रयोग करें. हल्का नारंगी शुभ माना गया है लेकिन यहां पर भी ब्लड वाला लाल रंग प्रयोग न करें.
5. घर के ‘लिविंग रूम’ को सफेद अथवा क्रीम कलर से करवाना अत्यंत शुभ होता है.
6. बच्चों के स्टडी रूम (Study Room) या बेडरूम को क्रीम, पीले या फिर हल्के गुलाबी रंग से कलर करवाएं. ये रंग बच्चों की एकाग्रता में सहायक होंगे.

यह भी पढ़ें- घर के वास्तुदोष से भी पड़ता है महिलाओं की सेहत पर बुरा असर, जानिए कैसे

7. मास्टर बेडरूम (Bedroom) हमेशा दक्षिण-पश्चिम में होना चाहिए. इसे आप चाहें तो नीले रंग से करवा सकते हैं. अन्य बेडरूम के लिए आप गहरे पीले, हल्के पर्पल, मरून आदि रंगों का चयन कर सकते हैं. जिन लोगों को नींद न आने की शिकायत है, वे बेडरूम में नीले रंग का नाइट बल्ब जलाएं.
8. जिस कमरे में आपने धन रखने का स्थान बनाया हो या फिर कहें लॉकर बनाया हो, उसमें हल्के नीले रंग से कलर करवाना शुभ होता है. लेकिन यदि आपने इसे अपने बेडरूम में रखा है तो बेडरूम के अनुसार ही कलर का प्रयोग करें.

धर्म व वास्तु से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news