Grih Pravesh Rules: गृह प्रवेश के समय इन नियमों को ध्यान रखना है जरूरी, घर में शांति और बरकत का रहता है वास
Advertisement
trendingNow11165369

Grih Pravesh Rules: गृह प्रवेश के समय इन नियमों को ध्यान रखना है जरूरी, घर में शांति और बरकत का रहता है वास

Grih Pravesh Niyam: हिंदू धर्म में गृह प्रवेश को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं.घर में प्रवेश करने से पहले कुछ खास मुहूर्त निकाले जाते हैं. और उसी के हिसाब से गृह प्रवेश किया जाता है . जानें गृह प्रवेश के नियम के बारे में. 

फाइल फोटो

Grih Pravesh Vidhi: सपनों का घर बनाना और फिर उसे सजाना हर व्यक्ति का सपना होता है. लेकिन सपना पूरा करने के लिए घर बनाना ही काफी नहीं होता. उसमें सुख-समृद्धि का वास होना भी जरूरी होता है. घर में शांति और मां लक्ष्मी का वास दोनों के होने पर ही व्यक्ति सुख के साथ रह सकता है. 

हिंदू धर्म में गृह प्रवेश को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं.घर में प्रवेश करने से पहले कुछ खास मुहूर्त निकाले जाते हैं. और उसी के हिसाब से गृह प्रवेश किया जाता है . घर में प्रवेश करने से पहले आइए जानते हैं गृह प्रवेश के कुछ नियमों के बारे में, जिनका पालन करने से लाभ होता है. 

गृह प्रवेश से पहले जान लें ये जरूरी नियम

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गृह प्रवेश से पहले पंडित से शुभ मुहूर्त जरूर निकलवाएं.

- मान्यता है कि रविवार और शनिवार के दिन गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए. 

- ऐसी भी मान्यता है कि होली से पहले गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि नए घर में पहली होली नहीं जलाई जाती. 

- दीवाली से पहले और नवरात्रि के दिनों को गृह प्रवेश के लिए उत्तम माना गया है. 

- गृह प्रवेश के दिन निराहार रहना चाहिए. सुबह स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करें और परिवार और घर वालों के साथ घर में प्रवेश करें. 

- शुभ मुहूर्त में घर को फूलों, तोरण से सजाएं. 

- मान्यता है कि गृह प्रवेश से पहले घर के द्वार को साफ और कोरे वस्त्र से ढक दें. और घर में कलश स्थापित करें. 

- गृह प्रवेश के समय सबसे पहले देहली या चौखट की पूजा करें. 

- चौखट की पूजन के लिए सौभाग्यशाली स्त्रियां या फिर ब्राह्मण को ही आगे करें. 

- पति-पत्नी भी साथ मिलकर आगे आ सकते हैं. 

- चौखट या देहली पूजन के बाद दिक्पाल, क्षेत्रपाल और ग्राम देवता की पूजा करें. 

- इसके बाद मुख्य द्वार से गृह प्रवेश करें. 

- घर में एंट्री करते समय सबसे पहले दायां पैर आगे रखें. 

- इस दिन घर में हवन करवाएं और नवग्रह शांति अवश्य करवाएं. 

- मान्यता है कि इस दिन किचन में सबसे पहले घर की गृहणी को दूध उबालना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news