Guru Pushya Nakshatra 2023: पुष्य नक्षत्र को शुभ कार्य करने और खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि पुष्य नक्षत्र में किए गए कार्य का कई गुना ज्यादा फल मिलता है. आज 28 दिसंबर को गुरु पुष्य योग बन रहा है.
Trending Photos
Guru Pushya Yog 2023: पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों में सबसे शुभ माना गया है इसलिए इसे नक्षत्रराज कहते हैं. पुष्य नक्षत्र को अनेकों दोषों से मुक्त माना गया है. इस नक्षत्र में किए गए कार्य शुभ फल को कई गुना बढ़ा देते हैं. आज 28 दिसंबर 2023, गुरुवार को पुष्य नक्षत्र है. गुरुवार को पुष्य नक्षत्र होने से गुरु पुष्य नक्षत्र कहा जाता है. गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन सोना खरीदने का बड़ा महत्व है. गुरु पुष्य योग में सोना खरीदना धनतेरस के दिन सोना खरीदने जैसा शुभ फल देता है. यदि राशि के अनुसार आज पुष्य नक्षत्र के दिन कुछ चीजें खरीदी जाएं तो जीवन में खूब सुख-समृद्धि मिलेगी.
राशि के अनुसार पुष्य नक्षत्र में दान और खरीददारी
मेष और वृश्चिक: मंगल के स्वामित्व वाली राशियां यानी कि मेष और वृश्चिक के लोगों के लिए मंगल से संबंधित चीजें खरीदना और दान करना बहुत लाभ देगा. मूंगा रत्न धारण करने के लिए यह अच्छा समय है. इसके अलावा सोना, तांबा खरीद सकते हैं. साथ ही हनुमान जी की पूजा करें.
वृषभ और तुला: शुक्र के स्वामित्व वाली राशियां वृषभ और तुला के जातक आज चांदी की वस्तु खरीद सकते हैं. कन्याओं को खीर या दूध से बनी मिठाई खिलाना, सफेद चीजों का दान करना बहुत लाभ देगा. साथ ही आज मां दुर्गा की पूजा करें, मंत्रों का जाप करें.
मिथुन और कन्या: बुध के स्वामित्व वाली राशियां मिथुन और कन्या के जातकों के लिए पुष्य नक्षत्र में तांबा-पीतल खरीदना बहुत लाभ देगा. साथ ही वे शनि से संबंधित चीजों का दान करें. किसी असहाय व्यक्ति या कुष्ठ रोगी को भोजन, जरूरत की चीजें दें.
कर्क राशि: चंद्रमा के स्वामित्व वाली कर्क राशि के जातकों के लिए भी चांदी खरीदना या दान करना बहुत लाभ देता है. साथ ही चंद्रदेव के मंत्र का जप करना और सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए.
सिंह राशि: सूर्य के जातक पुष्य नक्षत्र में सोने या पीतल की वस्तु खरीद सकते हैं. वहीं गेहूं-ज्वार, घी, गुड़ या वस्त्र का दान करें. इसके साथ ही सूर्य देव की पूजा करना, आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करना विशेष फलदायी होगा.
धनु और मीन: गुरु के स्वामित्व वाली राशियां धनु और मीन राशि के जातकों को भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. सोना, पीतल, कपड़े खरीदना शुभ रहेगा. इसके अलावा अन्न या पीले फल का दान करें.
मकर और कुंभ: शनि के स्वामित्व की राशियां मकर और कुंभ के लोग पुष्य नक्षत्र संयोग में तेल, काले तिल और उड़द का दान करें. इसके साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)