Haldi Ke Upay: शादी-विवाह या कामकाज में आ रही है रुकावट? आज ही कर लें हल्दी से जुड़े ये 5 उपाय, फिर देखें चमत्कार
Advertisement
trendingNow11352205

Haldi Ke Upay: शादी-विवाह या कामकाज में आ रही है रुकावट? आज ही कर लें हल्दी से जुड़े ये 5 उपाय, फिर देखें चमत्कार

Turmeric Remedies: अगर आपके शुभ काम बार-बार अटक रहे हों. शादी-विवाह में अड़चन आ रही हो या सेहत गिरती जा रही हो तो आप हल्दी से जुड़े 5 आसान उपाय कर सकते हैं. इन उपायों का असर जल्द दिखाई देता है.

Haldi Ke Upay: शादी-विवाह या कामकाज में आ रही है रुकावट? आज ही कर लें हल्दी से जुड़े ये 5 उपाय, फिर देखें चमत्कार

Haldi Ke Totke: हल्दी एक पदार्थ है, जिसके एक नहीं बल्कि अनेक गुण हैं. यह न केवल सब्जी बनाने में इस्तेमाल की जाती है बल्कि बीमारी के इलाज में भी इसका प्रयोग होता है. यही नहीं प्रत्येक शुभ कार्य में भी हल्दी के इस्तेमाल को अनिवार्य माना गया है. शास्त्रों की मानें तो भगवान विष्णु को हल्दी बहुत प्रिय है. हल्दी से जुड़े कई उपाय भी प्रचलित हैं. जिनका इस्तेमाल करने से इंसान की किस्मत चमकने में देर नहीं लगती. आइए ऐसे ही 5 उपायों के बारे में जानते हैं. 

बुरे सपनों से मिलती मुक्ति

अगर आपको रात में बुरे सपने आते हों तो आप हल्दी का उपाय कर सकते हैं. आप हल्दी की एक गांठ पर मौली बांध लें. इसके बाद उस मौली को अपने सिरहाने रख कर सो जाएं. माना जाता है कि यह उपाय करने से बुरे सपने आने बंद हो जाते हैं और इंसान अच्छी नींद सोता है. 

अटके काम हो जाते हैं पूरे

यदि आपका दिया हुआ वापस नहीं आ रहा है या कहीं अटक गया है तो आप थोड़ी से चावल लेकर उनमें हल्दी मिला लें. इसके बाद उन चावलों को लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रख लें. मान्यता है कि यह उपाय करने से फंसा हुआ धन जल्द वापस आ जाता है. 

शादी की अड़चन हो जाती दूर

काफी कोशिशों के बावजूद आपकी शादी में अड़चन आ रही है. ऐन मौके पर आकर बात बिगड़ जाती है तो आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने रोज चुटकी भर हल्दी अर्पित कर दें. साथ ही प्रत्येक गुरुवार को चने की दाल और हल्दी का दान करें. माना जाता है कि इस उपाय से आपकी समस्या दूर हो जाएगी और विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाएगी.

इच्छित कार्य में मिलती सफलता

अगर आप किसी काम को करने के लिए कठोर मेहनत कर रहे हैं लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल रही है तो आप हल्दी का उपाय कर सकते हैं. आप बुधवार को भगवान गणेश को साबुत हल्दी की गांठ की माला अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से गणपति प्रसन्न होते हैं और कार्य की सफलता की राह में आ रही सारी रुकावटें दूर हो जाती हैं. 

शुभ कार्य होते हैं संपन्न

आप किसी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं और आपको उसकी सफलता पर थोड़ा सा भी संदेह है तो आप गणेश जी को हल्दी का टीका लगाकर उनसे आशीर्वाद लें. इसके बाद उसी हल्दी से अपने माथे पर भी तिलक लगाएं. कहा जाता है कि ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और जिस काम के लिए आप बाहर जा रहे हैं, उसमें सफलता मिलती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news