Hanuman and shani dev: हनुमान जी ने शनि देव को लपेट लिया था पूंछ में, क्‍यों आया इतना गुस्‍सा? जानिए वजह
Advertisement
trendingNow11579965

Hanuman and shani dev: हनुमान जी ने शनि देव को लपेट लिया था पूंछ में, क्‍यों आया इतना गुस्‍सा? जानिए वजह

Hanuman and Shani friends: क्‍या आप जानते हैं कि एक बार हनुमान जी ने शनि देव को गदा से पीट दिया था. इसके बाद उन्‍हें खास तेल से राहत मिली. जानते हैं हनुमान जी को ऐसा गुस्‍सा क्‍यों आया?   

फाइल फोटो

Relation between Shani Dev and Hanuman JI: आज मंगलवार का दिन है और इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है. संकटमोचक हनुमान जी और शनि देव का बहुत ही नजदीकी संबंध है. आज हम आपको हनुमान जी की एक कहानी के बारे में बता रहे हैं. एक बार बजरंगबली ने शनि देव को गदा से पीट दिया था. हुआ यूं था कि शनि देव बार-बार हनुमान जी को लड़ाई के लिए ललकार रहे थे और इस वक्‍त हनुमान जी प्रभु श्री राम की भक्ति कर रहे थे. इसके बाद हनुमान जी ने अपना पराक्रम दिखाया और फिर क्‍या हुआ आइए जानते हैं? 

शनि देव और हनुमान जी की कहानी 

पौराणिक मान्‍यताओं में बताया गया है कि एक बार हनुमान जी जंगल में प्रभु श्री राम की भक्ति कर रहे थे और वहां से शनि देव गुजरे. शनि देव भी शक्तिशाली थे, वे किसी का भी नुकसान कर सकते थे. शनि देव ने वक्र दृष्टि से बजरंगबली को ढकने की गलती कर दी और उन्‍हें लड़ाई के लिए ललकारने की कोशिश की और वे हनुमान जी का ध्‍यान भंग करने में तुले हुए थे. फिर भी बहुत देर तक उन्‍हें सफलता नहीं मिली.    

लपेट लिया पूंछ में 

शनि देव ने हनुमान जी को लड़ाई के लिए ललकारा और कहा कोई मुझे रोक सके तो रोक ले. इसके बाद भी हनुमान जी ने विनम्रता के साथ शनि देव से कहा पराक्रम कहीं और दिखाएं और वे फिर श्री राम क भक्ति करने लग गए. इसके बाद शनि देव ने हाथों से बांह पकड़ ली. इसके बाद हनुमान जी ने एक झटके में उन्‍हें दूर कर दिया. इसके बाद शनि देव ने भी विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद दोनों में भीषण प्रहार हुआ. हनुमान जी ने शनि देव को गदा से पीटा और उन्‍हें बहुत चोट आई. इसके बाद उन्‍होंने सरसों का तेल लगाया.      

 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news