Happy Dhanteras 2024: धनतेरस के मौके पर इन खास मैसेज से दें अपने करीबियों-दोस्तों को शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow12492294

Happy Dhanteras 2024: धनतेरस के मौके पर इन खास मैसेज से दें अपने करीबियों-दोस्तों को शुभकामनाएं

Happy Dhanteras Wishes & Quotes in Hindi: धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. धनतेरस के खास अवसर पर इन शुभ संदेशों से अपने परिजनों, दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं दें.

Happy Dhanteras 2024: धनतेरस के मौके पर इन खास मैसेज से दें अपने करीबियों-दोस्तों को शुभकामनाएं

Happy Dhanteras 2023 Wishes: हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी, कुबेर देव, भगवान धन्वंतरि जी की पूजा करने का विधान है. साथ ही इस दिन खरीदारी करने से धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है. इस साल धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस के खास अवसर पर इन शुभ संदेशों से अपने परिजनों, दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर शनि के नक्षत्र में बुध करेंगे प्रवेश, इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत, करियर-नौकरी में खूब पाएंगे तरक्की!

 

1. धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

2. धनवंतरि आज घर में आएं, 
स्वास्थ्य धन सबको दे जाएं
लक्ष्मी-गणपति-कुबेर का, 
हम सभी आशीर्वाद पाएं
Happy Dhanteras 2024

3. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

4. आपके घर में धन की बरसात हो
शांति का वास हो
संकटों का नाश हो
लक्ष्मी का वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

5. धनतेरस के इस पवित्र अवसर पर
आपका जीवन चांदी की चमक से चमके
सोने की चमक से जगमगाए
कीमती हीरों की तरह चमके!
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

6. धनतेरस की रात आए,
हो धन की वर्षा और खुशियां लाए
लक्ष्मी मां का आशीर्वाद मिले सदा,
जीवन प्रकाशमय हो जाए।
शुभ धनतेरस

7. सोने का हार हो, या चांदी की माला,
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों का संगमाला
शुभ धनतेरस

8. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों !
Happy Dhanteras 2024

यह भी पढ़ें: Narak Chaturdashi 2024: किस दिन मनाई जाएगी नरक चतुर्दशी? जान लें सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त

 

9. खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं
सेहत में चार चांद लगाएं
लोग तो सिर्फ चांद पर गए हैं
आप उस से भी ऊपर जाएं
धनतेरस 2024 की बहुत बहुत शुभकामनाएं

10. दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में सदा हो प्यार की बरसात
सुख-समृद्धि आए आपके द्वार
धनतेरस 2024 की बहुत बहुत शुभकामनाएं

Trending news