Happy Hariyali Teej 2022 Wishes: 'हल्की-हल्की फुहार है, सावन की बाहार है' हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश!
Advertisement
trendingNow11280164

Happy Hariyali Teej 2022 Wishes: 'हल्की-हल्की फुहार है, सावन की बाहार है' हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश!

Hariyali Teej 2022: सावन में आने वाली तीज को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है. इस बार हरियाली तीज 31 जुलाई के दिन मनाई जाएगी. इस खास मौके पर दोस्तों, सहेलियों, परिवारजनों को जरूर भेजें ये शुभकामना संदेश. 

 

Trending Photos

फाइल फोटो

Teej Wishes In Hindi 2022: भारत के कई हिस्सों में तीज का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा का विधान है. हरियाली तीज का पर्व मां पार्वती और भगवान शिव के पुनः मिलन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं. वहीं, कुंवारी महिलाएं मनवांछित वर की इच्छा के लिए उपवास रखती हैं. 

  1. हरियाली तीज इस बार 31 जुलाई, रविवार को मनाई जाएगी. 
  2. इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा का विधान है.
  3. तीज पर सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं उपवास रखती हैं. 

हरियाली तीज के दिन हरे रंग के वस्त्र पहनने की परंपरा है. इस दिन महिलाएं 16 ऋंगार करके मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं. इतना ही नहीं, सहेलियों के संग झुला झूलने का विधान है. इस बार आप भी हरियाली तीज पर अपनी सहेलियों, रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों को संदेश भेजकर तीज की शुभकामनाएं दें. 

हरियाली तीज पर भेजें ये शुभकामना संदेश, पेसबुक मैसेज और व्हाट्सएप मैसेज

मां पार्वती आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाएं,
इस तीज आपको अपना मनचाहा वर मिल जाए,
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

हरियाली तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है…
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

मेहंदी से सजे हुए हाथ,
खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

आया तीज का त्योहार, सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार

मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज

हाथों की मेंहदी खिली है, इसमें पिया का प्यार है,
संग मिलकर गाओ गीत, तीज का त्योहार है

बारिश की बूंदें सावन में फैलाय चारों ओर हरियाली
हरियाली तीज का त्यौहार लाए वैवाहिक जीवन में खुशहाली

सावन का महीना आया, बागों में भवरे खिल गए हैं
जिन सखियों से कभी हम बिछड़े थे, झूले के बहाने मिल गए हैं

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news