हरतालिका तीज व्रत रखा है तो न करें ये गलतियां, न पूजा का फल मिलेगा, न पूरी होगी मनोकामना
Advertisement
trendingNow12416360

हरतालिका तीज व्रत रखा है तो न करें ये गलतियां, न पूजा का फल मिलेगा, न पूरी होगी मनोकामना

Hartalika Teej 2024 : हरतालिका तीज व्रत के दिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. यदि तीज व्रत-पूजा में गलती हो जाए तो इसका फल नहीं मिलता, उल्‍टा पाप लगता है. 

हरतालिका तीज व्रत रखा है तो न करें ये गलतियां, न पूजा का फल मिलेगा, न पूरी होगी मनोकामना
Hartalika Teej vrat ke niyam : आज 6 सितंबर 2024, शुक्रवार को हरतालिका तीज व्रत रखा जा रहा है. हर‍तालिका तीज का व्रत महिलाएं भाद्रमास के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखती हैं. हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन और अखंड सौभाग्‍य के लिए रखती हैं. वहीं कुंवारी कन्‍याएं मनचाहा वर पाने के लिए यह व्रत करती हैं. तीज के व्रत के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, इन नियमों का पालन करने से ही व्रती को पूरा फल मिलता है. वरना कुछ गलतियां करने से सकारात्‍मक की जगह नकारात्‍मक असर पड़ता है. जानिए तीज व्रत के दिन क्‍या करना चाहिए और क्‍या नहीं करना चाहिए. 
 
हरतालिका तीज व्रत में इन बातों का रखें ध्‍यान 
 
- तीज व्रत निर्जला किया जाता है, इस व्रत में कुछ भी खाते-पीते नहीं हैं. यह व्रत तीज के सूर्योदय से आरंभ होता है और चतुर्थी के सूर्योदय के बाद ही व्रत खोला जाता है. इस दौरान बीच में कुछ ना करें. 
 
- हरतालिका तीज का व्रत कर रहे हैं तो व्रती को इस दिन ना तो क्रोध करना चाहिए और ना ही किसी से अपशब्‍द करना चाहिए. ये गलती करने से व्रत अधूरा रह जाता है. 
 
 
- हरतालिका तीज का व्रत रखने का संकल्‍प लिया है तो इसे तोड़े नहीं. इससे अशुभ फल मिलता है. पूरे दिन भक्ति-भाव से यह व्रत निभाएं. 
 
- मन में नकारात्‍मक विचार ना लाएं, ना ही किसी के बारे में बुरा सोचें. बल्कि ज्‍यादा से ज्‍यादा समय भगवान की भक्ति में लगाएं. 
 
 
- हरतालिका तीज व्रत में रात्रि जागरण करने का बड़ा महत्‍व है. इस व्रत में व्रती महिलाएं रात में सोएं नहीं बल्कि पूरी रात में जागरण करते हुए भगवान शिव की कथा, स्रोत का पाठ करना चाहिए. भजन-कीर्तन करना चाहिए. 
 
- तीज व्रत के दिन पति से झगड़ा ना करें, ना ही घर में कलह करें.  ऐसा करने से भगवान शिव नाराज हो जाते हैं. जीवन में अशुभ घटनाएं होती हैं. बल्कि इस दिन बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लें. 
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news