Holi Ke Upay: होलिका दहन के समय किए ये काम बनाते हैं धनवान, तिजोरी में बना रहेगा मां लक्ष्मी का वास
Advertisement
trendingNow11579213

Holi Ke Upay: होलिका दहन के समय किए ये काम बनाते हैं धनवान, तिजोरी में बना रहेगा मां लक्ष्मी का वास

Holi Kab hai 2023: होलिका दहन के समय किए कुछ ज्योतिषय उपाय व्यक्ति की नौकरी, कारोबार और सेहत से संबंधित समस्याओं को दूर करते हैं. ये उपाय आपकी किस्मत चमका सकते हैं. जानें

 

फाइल फोटो

Holika Dahan Remedies: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ उपायों को सही दिन और सही समय पर किया जाए,तो वे बेहद लाभकारी सिद्ध होते हैं. अगर आप भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं या फिर नौकरी या कारोबार को लेकर परेशान हैं या किसी रोग आदि से पीड़ित हैं, तो होलिका दहन के समय किए कुछ उपाय आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. इस दिन इन उपायों को करने से सभी समस्याओं से तो छुटकारा मिलता ही है. साथ ही, मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. आइए जानें इन उपायों के बारे में.

होली के दिन करें ये उपाय

नौकरी पाने के लिए करें ये उपाय

अगर काफी मेहनत के बाद भी आप नौकरी पाने में असफल हैं, तो होलिका दहन के दिन किया ये उपाय आपको नौकरी दिलवा सकते हैं. होलिका दहन के दिन जहां होलिका दहन किया जाता है, वहां नारियल, पान, सुपारी आदि भेंट कर दें. इससे जल्द ही नौकरी की संभावना हो जाएंगी और शुभ समाचार मिलेगा.

पढ़ाई में सफलता पाने के लिए

अगर आप किसी परीक्षा या नौकरी की तैयारी में लगे हैं और कड़ी मेहनत के बाद भी उसमें सफलता नहीं मिल पा रही है, तो होलिका दहन वाले दिन शाम के समय घर की उत्तर दिशा की ओर अंखड ज्योति का दीपक जलाएं. इस उपाय को करने से जल्द ही लाभ दिखेगा.

आर्थिक समस्यओं को दूर करने के लिए

अगर आप लंबे समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो होलिका दहन के समय नारियर के गोले में बुरा भरें. इसके बाद इस गोले को होलिका की जलती अग्नि में रख दें. इस उपाय को करने से धन की प्राप्ति होती है. साथ ही, जीवन में कभी भी धन हानि नहीं होती.

नौकरी और कारोबार की समस्या के लिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप नौकरी या कारोबार को लेकर परेशान हैं, तो होलिका दहन के दिन स्नान के बाद एक साफ वस्त्र धारण कर लें और फिर ही होलिका दहन के लिए जाएं. इससे पहले एक नारियल लें और उसे अपने परिवार के सदस्यों के सिर से वार दें. इस नारियल को होलिका दहन के समय आग में रख दें. इसके बाद होलिका की सात बार परिक्रमा करने से नौकरी और कारोबार में आ रही समस्याएं दूर होती हैं.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news