Trending Photos
June Rashifal: जून माह में वृष राशि वालों को अधिकार पाने के लिए सभी कामों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना होगा, रियल एस्टेट का काम करने वाले मुनाफा कमाएंगे लेकिन 17 जून के बाद सोच समझकर डील करें वहीं वृश्चिक राशि वाले पारिवारिक विवाद बातचीत से हल करें, कोर्ट कचहरी से बचाव करना चाहिए.
मेष - मेष राशि के लोगों को इस माह कड़ी मेहनत करनी होगी, साथ ही चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार रहना होगा. कारोबार को सही दिशा की ओर ले जाते हुए नजर आएंगे. ग्रहों की स्थितियां 19 जून तक विशेष सहयोगात्मक स्थिति में बनी हुई हैं.युवाओं के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करने या कोई कोर्स करने की संभावनाएं बन रही हैं, उन्हें इस दिशा में प्रयास तेज करना चाहिए. आपके विचार परिवार में किसी को ठेस न पहुंचाएं, इस बात का ध्यान आपको सदैव रखना चाहिए. माह की शुरुआत में सिर और आंखों में दिक्कतें रहेंगी, साथ ही अनिद्रा से भी बचने की जरूरत है. इस बार का आपका लक्ष्य समाज में मान सम्मान की प्राप्ति के लिए दान पुण्य करना होना चाहिए.
वृष - इस राशि के लोगों को अधिकार पाने के लिए सभी कामों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना होगा, अधिकार लेने है तो आगे आना होगा. रियल एस्टेट का बिजनेस करने वाले इस बार मुनाफा कमाएंगे लेकिन 17 जून की तारीख के बाद से सोच समझकर डील करें. युवा वर्ग अपने लक्ष्यों के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें, मित्रों के साथ प्रोजेक्ट की प्लानिंग बनाने के बाद क्रियान्वयन करें. किसी भी परिस्थितियों में अपनों का साथ नहीं छोड़ना है चाहिए, ग्रहों की स्थितियां दरार डाल सकती हैं. हड्डियों की देखरेख ठीक से करनी चाहिए, हड्डियों में टूट फूट या फ्रैक्चर आदि की आशंका है. किसी गौशाला में जा कर गाय के लिए कम से कम एक सप्ताह के चारे की व्यवस्था कराएं, आपके रुके काम बनेंगे.
ये भी पढ़ें- Name Astrology: हर लड़की देखती है इन लड़कों से शादी का सपना, पत्नी पर लूटाते हैं खूब प्यार
मिथुन - मिथुन राशि के लोगों को इस माह पुराने कार्य बनते नजर आएंगे, बॉस के साथ ऑफिशियल मीटिंग करनी होगी. होटल रेस्टोरेंट और स्टेशनरी के व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है, 17 जून के बाद सरकारी कामकाज में कोई ढिलाई न करें. आप में इस माह अधिक ऊर्जा देखने को मिलेगी, माह के मध्य से क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. क्रोध करना उचित नहीं है. परिवार के लिए मकान लेने के योग बन रहे हैं, वहीं इस माह अग्नि दुर्घटना को लेकर भी अलर्ट रहने की सलाह है. शारीरिक तौर से बीमारी को मानसिक बीमारी में न बदलें, नहीं तो ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है. सामाजिक कार्यक्रमों में तो आपकी भागीदारी होती ही है किंतु इस बार हिस्सा लेने से आपकी ख्याति बढ़ेगी.
कर्क - इस राशि के लोगों को महिला सहकर्मियों से तालमेल बैठाने की आवश्यकता है, माह की 17 तारीख तक सॉफ्टवेयर कंपनियों में नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. व्यापारिक मामलों में वरिष्ठों का सानिध्य आपको कारोबारी लाभ की ओर ले जाएगा, 20 तारीख तक मेहनत से बिल्कुल भी पीछे न हटें. माह की शुरुआत में अनावश्यक चिंता के घेरे में आ सकते हैं. ऐसे में अपने आपको कार्यों में व्यस्त रखना होगा ताकि ऐसी चीजों से बचे रहें. घर की साफ सफाई पर भी ध्यान देना जरूरी है, पूर्वजों का आशीर्वाद ही आपको सभी मुश्किलों से दूर रखेगा. उनका चिंतन मनन और सम्मान करते रहें. इस माह आपको कब्ज संबंधित दिक्कत रहेगी, मोटे अनाज और फाइबर युक्त चीजों को अपने खानपान में शामिल करें. माह में बदलाव जल्दी-जल्दी देखने को मिलेंगे, ऐसे में आपको हर अच्छी और बुरी घटनाओं पर निगाह रखनी होगी.
सिंह - सिंह राशि के लोगों को बॉस के साथ ईगो का टकराव बचाने के बारे में माह के शुरुआत से ही ध्यान रखना होगा. सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को सफलता मिल सकती है. कारोबारियों को टेलीकम्युनिकेशन और फैशन के क्षेत्र में अच्छा लाभ कमाने की उम्मीद है. 10 जून तक रुके हुए कार्य भी बन जाएंगे. युवा अपने व्यवहार में बहुत गंभीरता न तो लाएं और न ही उन्हें इसके प्रदर्शन की आवश्यकता है. कुछ हंसी मस्ती भी होना चाहिए. घर के मुखिया को मान सम्मान प्राप्त होगा, उनके द्वारा लिया गया निर्णय सबके हित में और सबके पक्ष में होगा. इस माह पेट में जलन और अल्सर से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं, मिर्च मसाला और तली हुई चीजों से परहेज करना चाहिए. इस माह सामाजिक तौर पर बहुत अधिक समय नहीं दे पाएंगे लेकिन बाहरी व्यक्तियों के झांसे में आने से बचना होगा.
कन्या - इस राशि के लोगों को माह में मेहनत के आधार पर ही परिणाम प्राप्त होगा इसलिए आगे बढ़ कर परिश्रम करें तो अच्छा रहेगा. पैतृक कारोबार कर रहे हैं तो भाग्य का पूरा सपोर्ट मिलेगा, पिता जी के सहयोग से लाभ कमाने की स्थिति बनेगी. युवाओं को मित्रों के साथ विवाद नहीं करना चाहिए, अनावश्यक विवाद आपसी रिश्तों को खराब कर सकता है, इससे बचना चाहिए. कुल में बढ़ोत्तरी की संभावना है, माह के मध्य में पिता जी की उन्नति का योग बन रहा है. शरीर के निचले हिस्से में परेशानियां देखने को मिलेंगी. अलर्ट रहें, खासकर लीवर और यूरिन इंफेक्शन की परेशानी होने की आशंका है. सामाजिक क्षेत्र में वाणी पर संयम बरतें क्योंकि यही आपके सामाजिक कार्यों को बना सकता है और बिगाड़ भी सकता है.
तुला - तुला राशि के लोग क्रिएटिव कार्यों को महत्व दें, साथ ही नए-नए शोध करते हुए कार्य को नई दिशा देने का काम करें. माह के शुरुआत में कुछ धैर्य रखना होगा वहीं इसके बाद प्लानिंग के अनुसार काम करेंगे तो मुनाफा मिलेगा. युवाओं को सोच समझकर मित्र बनाने चाहिए, जो मिला वह मित्र नहीं हो सकता है, 17 तारीख तक नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहना होगा. जीवन साथी यदि शुगर पेशेंट हैं तो उन्हें इस माह अलर्ट रहने की सलाह दें, खानपान का संतुलन बहुत जरूरी है. बीमार चल रहे लोगों को राहत मिलने की संभावना है, गर्भवती महिलाओं को गर्भस्थ शिशु के मूवमेंट पर नजर रखनी चाहिए. दूसरों के साथ कंपटीशन रहेगा किंतु इस प्रतियोगिता तक ही सीमित रखें, इसके आगे कुछ भी नहीं.
ये भी पढ़ें- Shankh Vastu Tips: पूजा स्थल में रख लें मां लक्ष्मी का ये शंख, दूर होगी पैसों की तंगी, जानें इसकी पूजा की सही विधि
वृश्चिक - इस राशि के लोगों की काम के सिलसिले में भागा दौड़ी रहेगी. 17 जून के बाद बॉस का सानिध्य पर प्राप्त होगा.लोहे के कारोबारियों के लिए इस माह निवेश उपयुक्त रहेगा, ग्राहकों की आवाजाही आपको बड़े लाभ दिलाएगी. युवाओं को अचानक क्रोध और विवादों पर पैनी निगाह बनाए रखना होगा. माह के मध्य में कुछ लोग आपको गलत रास्ते पर ले जाने का प्रयास कर सकते हैं. पारिवारिक मामलों पर चर्चा होगी, यदि घरेलू समस्या बढ़ती है तो कोर्ट कचहरी को न शामिल करें, मामला बातचीत से ही निपटाएं. नसों में खिंचाव की समस्या रहेगी, इसलिए कैल्शियम की जांच कराएं और मालिश का सहारा लें, आराम मिलेगा. जरूरतमंदों की मदद का मौका हाथ से न जाने दें, सकारात्मक ग्रह पुण्यों में बढ़ोत्तरी कराने वाले चल रहे हैं.
धनु - धनु राशि के लोगों को प्रमोशन पाने के लिए जीवट का बनना होगा, प्रमोशन के योग बन रहे हैं, कड़ी मेहनत करें. कारोबारी निवेश को लेकर जल्दबाजी न करें, माह के तीसरे सप्ताह में आपको अच्छा निवेशक मिल सकता है. युवाओं को मित्रों के साथ धार्मिक यात्रा करने का मौका प्राप्त होगा, धार्मिक यात्रा से मन को संतुष्टि मिलती है. संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी, संतान की बीमारी की प्रॉपर जांच कराने के साथ ट्रीटमेंट दिलाएं. गर्भवती महिलाओं को खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा, साथ ही डॉक्टर के संपर्क में रहते हुए उनके बताए निर्देश मानें. मान सम्मान को पाने के लिए आपको सामाजिक तौर पर एक्टिव रहना होगा. सामाजिक सक्रियता आवश्यक है.
मकर - इस राशि के लोगों को ऑफिस को लेकर माह में तनाव रहने वाला है क्योंकि कार्य का दबाव आपके लिए पहाड़ जैसा होगा. कारोबारियों को मार्बल और हार्डवेयर के व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा, बाकी सामान्य रहेगा. युवाओं को दूसरों के विवाद में नहीं पड़ना चाहिए, कहीं ऐसा न हो कि मुसीबत उनके गले ही पड़ जाए. भाई बहनों के बीच के संबंध और मजबूत होंगे, उनकी ओर से शुभ समाचार मिलने की संभावना है. मुंह के बल गिर कर मुंह में चोट पहुंचा सकते हैं, ऐसे में फिसलन वाली जगहों पर संभलकर चलें. जानवरों की सेवा करना चाहिए, उनके लिए भोजन आदि का प्रबंधन कराएं तो आपके लिए उत्तम रहेगा.
कुंभ - कुंभ राशि के लोगों में नौकरी को लेकर परेशानियां देखने को मिलेगी, ध्यान रहे ऑफिस में किसी के साथ ईगो का टकराव न हो. व्यापार में स्थितियां थोड़ी विपरीत हो सकती हैं, इसलिए महत्वपूर्ण बदलाव के लिए अभी थोड़ा रुक जाना चाहिए. विद्यार्थी इस माह केवल अपने कमजोर विषय को ठीक करने पर फोकस करें तो सभी विषय अच्छे हो जाएंगे. पिता के साथ किसी भी स्थिति में विवाद नहीं होना चाहिए, उनके दिशा निर्देशों का पालन करते रहें. उलझन, जी मिचलाना और उल्टी जैसे रोगों की गिरफ्त में आ सकते हैं, इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखें. 11 जून के बाद सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना होगा. यह सक्रियता लाभदायक रहेगी.
मीन - इस राशि के लोगों को क्रिएटिव कार्यों में फोकस करना लाभप्रद होगा, ऑफिस में आपके द्वारा दिए गए सुझावों को महत्व मिलेगा. ट्रांसपोर्ट के व्यापार में माह की शुरुआत के 15 दिन कठिन होंगे पर उसके बाद स्थितियां सुधरती नजर आएंगी. ऑनलाइन शॉपिंग करते समय जेब पर भी ध्यान दें, कहीं ऐसा न हो कि खरीदारी करने में जेब का बजट ही बिगड़ जाए. पितामह के साथ समय व्यतीत करें और उनको किसी चीज की जरूरत हो तो अवश्य ही लाकर दें. फेफड़ों से संबंधित रोगों को लेकर सचेत रहना होगा, स्मोकिंग करने वाले खासकर सजग रहें. यातायात नियमों का पालन करें, नियमों का पालन न करने पर आर्थिक दंड भुगतना होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)