सुख-समृद्धि और शांति के लिए घर में ऐसे रखें भगवान की मूर्ति, नहीं तो हो सकता है उल्टा असर
Advertisement
trendingNow11129442

सुख-समृद्धि और शांति के लिए घर में ऐसे रखें भगवान की मूर्ति, नहीं तो हो सकता है उल्टा असर

शास्त्रों के मुताबिक घर में मूर्तियां रखने के खास नियम हैं. नियम के अनुसार मूर्तियां रखने से घर में खुशहाली बरकरार रहती है. वहीं नियम के विपरीत घर में मूर्तियां रखने से सुख-समृद्धि और शांति का वास नहीं होता है. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: धर्म शास्त्रों में मूर्तियों को रखने के लिए भी खास नियम बताए गए हैं. मान्यता है कि घर में ठीक प्रकार से मूर्तियां रखने पर शुभ परिणाम मिलता है. इसके अलावा गुरुजनों की तस्वीर लगाने के लिए भी खास खास दिशाओं का जिक्र किया गया है. ऐसे में जानते हैं कि घर में किस तरह भगवान की मूर्तियां रखनी चाहिए ताकि जीवन में खुशहाली बनी रहे. 

  1. मूर्ति रखने के हैं खास नियम
  2. गलत तरीके से मूर्ति रखना है नुकसानदेह
  3. सुख-समृद्धि और शांति के लिए है खास

एक साथ ना रखें बहुत सारी मूर्तियां

धर्म शास्त्रों के मुताबिक भगवान को किसी भी रूप में रख जा सकता है. वो पत्थर की मूर्ति, धातु की मूर्ति और तस्वीर भी हो सकती है. घर में बहुत सारी मूर्तियों को एक साथ नहीं रखना चाहिए. दरअसल घर में भगवान की बहुत सारी मूर्तियां रखना सही नहीं माना गया है. ऐसी स्थिति तस्वीरों के साथ भी है. 

शिव परिवार की मूर्ति लगाना है शुभ 

घर में शिवलिंग और शिव परिवार की मूर्ति रखने के लिए भी खास नियम बताए गए हैं. जिसे अधिकांश लोग नजरअंदाज कर देते हैं. घर में सिर्फ अकेला शिवलिंग नहीं बल्कि शिव परिवार की मूर्ति होनी चाहिए. घर में सुख-समृद्धि और शांति के लिए शिव परिवार की मूर्ति या तस्वीर ही सबसे अच्छी होती है. शिवलिंग दरअसल शिव मंदिरों के लिए ही होता है. परंतु, उसे अक्सर लोग घर में रख लेते हैं. अगर घर में शिवलिंग पहले से मौजूद है तो कोशिश करनी चाहिए कि उसे मंदिर में रख दें. 

यह भी पढ़ें: Garuda Purana: इन 6 चीजों की पूजा से मिलती है हर काम में उन्नति, दूर हो जाते हैं जीवन के सारे कष्ट

बेडरूम में ना लगाएं कोई मूर्ति

बेडरूम में भगवान की मूर्तियां लगाना अच्छा नहीं माना गया है. कई लोग बेडरूम में राध-कृष्ण की मूर्तियां घर में लगा लेते हैं. हालांकि उनकी तस्वीर रखी जा सकती है. बेडरूम में किसी तरह की मूर्तियां लगाना अशुभ माना गया है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news