आज से शुरू हो रहा है दिसंबर, एक क्लिक में जानें व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट
Advertisement

आज से शुरू हो रहा है दिसंबर, एक क्लिक में जानें व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट

दिसंबर माह में कई महत्वपूर्ण व्रत भी आने वाले हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहें है कि इस नए महीने में कौन-कौन से तीज, त्योहार, व्रत पड़ रहे हैं.

दिसंबर 2018 में भी कई महत्वपूर्ण त्योहार आने वाले हैं.

नई दिल्ली: साल 2018 का आखिरी महीना शनिवार से शुरू हो रहा है. अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से दिसंबर माह के साथ ही साल का अंत होता है. अक्टूबर और नवंबर के महीने में ढेर सारे त्योहारों के बाद दिसंबर 2018 में भी कई महत्वपूर्ण त्योहार आने वाले हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहें है कि इस नए महीने में कौन-कौन से तीज, त्योहार, व्रत पड़ रहे हैं. 

fallback

तिथि     वार   व्रत-त्योहार
03 दिसंबर 2018 सोमवार  उत्पन्ना एकादशी
04 दिसंबर 2018 मंगलवार प्रदोष व्रत
05 दिसंबर 2018  बुधवार मासिक शिवरात्रि
06 दिसंबर 2018  बृहस्पतिवार दर्श अमावस्या
07 दिसंबर 2018 शुक्रवार मार्गशीर्ष अमावस्या
08 दिसंबर 2018   शनिवार चन्द्र दर्शन
11 दिसंबर 2018 मंगलवार विनायक चतुर्थी
12 दिसंबर 2018 बुधवार विवाह पंचमी, नाग पंचमी (तेलुगू)
13 दिसंबर 2018  बृहस्पतिवार  सुब्रहमन्य षष्ठी, चम्पा षष्ठी
15 दिसंबर 2018 शनिवार   मासिक दुर्गाष्टमी
16 दिसंबर 2018 रविवार   धनु संक्रान्ति
18 दिसंबर 2018 मंगलवार मोक्षदा एकादशी, गीता जयन्ती
19 दिसंबर 2018 बुधवार गौण मोक्षदा एकादशी, वैष्णव मोक्षदा एकादशी, मत्स्य द्वादशी
20 दिसंबर 2018  बृहस्पतिवार प्रदोष व्रत, हनुमान जयन्ती कन्नड़,मासिक कार्तिगाई
21 दिसंबर 2018  शुक्रवार रोहिणी व्रत
22 दिसंबर 2018  शनिवार  मार्गशीर्ष पूर्णिमा, दत्तात्रेय जयन्ती, पूर्णिमा उपवास, अन्नपूर्णा जयन्ती
23 दिसंबर 2018 रविवार पौष प्रारम्भ उत्तर, अरुद्र दर्शन
25 दिसंबर 2018 मंगलवार संकष्टी चतुर्थी, मेरी क्रिसमस
27 दिसंबर 2018 बृहस्पतिवार मण्डला पूजा
29 दिसंबर 2018 शनिवार   कालाष्टमी

Trending news