Ram Mandir Aarti Timings: प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस समय की जाएगी रामलला की आरती, पढ़कर आप भी भक्तिभाव में झूमिए
Advertisement
trendingNow12070651

Ram Mandir Aarti Timings: प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस समय की जाएगी रामलला की आरती, पढ़कर आप भी भक्तिभाव में झूमिए

अयोध्या में कल राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा होने में अब कुछ घंटे ही बाकी हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की आरती की जाएगी और फिर भोग लगाया जाएगा. हिन्दू धर्म में कोई भी पूजा आरती के बिना पूरी नहीं होती है.

Ram Mandir Aarti Timings: प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस समय की जाएगी रामलला की आरती, पढ़कर आप भी भक्तिभाव में झूमिए

Ram Mandir Aarti: अयोध्या में कल राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा होने में अब कुछ घंटे ही बाकी हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की आरती की जाएगी और फिर भोग लगाया जाएगा. हिन्दू धर्म में कोई भी पूजा आरती के बिना पूरी नहीं होती है. राम मंदिर में रोजाना 3 बार आरती होगी. सुबह 6:30 बजे जागरण या श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे भोग आरती और शाम 7 बजे संध्या आरती की जाएगी. अगर आपको प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने का न्योता नहीं मिला है तो आप घर में ही प्रभु राम की आती कर आशीर्वाद पा सकते हैं.

रामलला की आरती

आरती कीजे श्री रामलला की । पूण निपुण धनुवेद कला की ।।
धनुष वान कर सोहत नीके । शोभा कोटि मदन मद फीके ।।
सुभग सिंहासन आप बिराजैं । वाम भाग वैदेही राजैं ।।
कर जोरे रिपुहन हनुमाना । भरत लखन सेवत बिधि नाना ।।
शिव अज नारद गुन गन गावैं । निगम नेति कह पार न पावैं ।।
नाम प्रभाव सकल जग जानैं । शेष महेश गनेस बखानैं
भगत कामतरु पूरणकामा । दया क्षमा करुना गुन धामा ।।
सुग्रीवहुँ को कपिपति कीन्हा । राज विभीषन को प्रभु दीन्हा ।।
खेल खेल महु सिंधु बधाये । लोक सकल अनुपम यश छाये ।।
दुर्गम गढ़ लंका पति मारे । सुर नर मुनि सबके भय टारे ।।
देवन थापि सुजस विस्तारे । कोटिक दीन मलीन उधारे ।।
कपि केवट खग निसचर केरे । करि करुना दुः ख दोष निवेरे ।।
देत सदा दासन्ह को माना । जगतपूज भे कपि हनुमाना ।।
आरत दीन सदा सत्कारे । तिहुपुर होत राम जयकारे ।।
कौसल्यादि सकल महतारी । दशरथ आदि भगत प्रभु झारी ।।
सुर नर मुनि प्रभु गुन गन गाई । आरति करत बहुत सुख पाई ।।
धूप दीप चन्दन नैवेदा । मन दृढ़ करि नहि कवनव भेदा ।।
राम लला की आरती गावै । राम कृपा अभिमत फल पावै ।

राम जी की दूसरी आरती

श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भाव भय दारुणम्।
नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।। 
कंदर्प अगणित अमित छवी नव नील नीरज सुन्दरम्।
पट्पीत मानहु तडित रूचि शुचि नौमी जनक सुतावरम्।।
भजु दीन बंधु दिनेश दानव दैत्य वंश निकंदनम्।
रघुनंद आनंद कंद कौशल चंद दशरथ नन्दनम्।।
सिर मुकुट कुण्डल तिलक चारु उदारू अंग विभूषणं।
आजानु भुज शर चाप धर संग्राम जित खर-धूषणं।।
इति वदति तुलसीदास शंकर शेष मुनि मन रंजनम्।
मम ह्रदय कुंज निवास कुरु कामादी खल दल गंजनम्।।

छंद 

मनु जाहिं राचेऊ मिलिहि सो बरु सहज सुंदर सावरों।
करुना निधान सुजान सिलू सनेहू जानत रावरो।।
एही भांती गौरी असीस सुनी सिय सहित हिय हरषी अली।
तुलसी भवानी पूजि पूनी पूनी मुदित मन मंदिर चली।।

।।सोरठा।।

जानि गौरी अनुकूल सिय हिय हरषु न जाइ कहि।
मंजुल मंगल मूल वाम अंग फरकन लगे।।

 

Trending news