Lal Kitab Ke Totke: यदि आपका बुध ग्रह कमजोर या दूषित है तो आपके करियर, व्यवसाय को काफी हानि पहुंचाते है. इसके साथ ही यह आपकी आर्थिक स्थिति को भी कमजोर बनाता है और आपको गलत संगत की तरफ बढ़ाता है.
Trending Photos
Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन श्री गणेश के साथ-साथ बुध देव यानी बुद्धि के देवता को भी समर्पित है. यदि आपका बुध ग्रह कमजोर या दूषित है तो आपके करियर, व्यवसाय को काफी हानि पहुंचाते है. इसके साथ ही यह आपकी आर्थिक स्थिति को भी कमजोर बनाता है और आपको गलत संगत की तरफ बढ़ाता है. यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह की दशा कमजोर है तो बुधवार के दिन लाल किताब के इन उपायों को कर सकते हैं.
गणेश पूजाः
यदि कुंडली में बुध की दशा कमजोर है तो बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा पूरे विधि-विधान से अवश्य करें. गणेश जी को पान-सुपारी अर्पित करें. और ओम गं गणपतये नमः का जाप करें. इससे आपको सद्बुद्धि प्राप्त होगी.
दुर्गा पूजाः
बुधवार के दिन यदि मुमकिन हो तो दुर्गा माता मंदिर में जाएं, नहीं तो घर पर ही उनका आराधना करें और उन्हें हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें. बुध ग्रह को मनाने के लिए ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप बुधवार के दिन करना बेहद लाभकारी सिद्ध होता है.
गाय को खिलाएं चाराः
बुध ग्रह की स्थिति सही करने के लिए आप प्रत्येक बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें.
हरे अनाज का करें दानः
बुधवार के दिन जातक किसी जरूरतमंद को हरे रंग का अनाज जैसे मूंग की दाल या फिर हरी सब्जियों या फल का दान कर सकते हैं.
अपशब्द या झूठ न बोलेंः
किसी को अपशब्द न बोलें और न ही झूठ बोलें. स्त्रियों और बड़े- बूढ़ों का सम्मान करें, बच्चों के साथ प्रेम से व्यवहार करें.
तुलसी का करें सेवनः
बुधवार के दिन भगवान को प्रसाद में तुलसी की पत्ती अर्पित करें और उस पत्ती का सेवन आप स्वयं करें. इससे आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी.
हरा रूमालः
यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह पीड़ित है तो आप अपने पास हरा रूमाल या फिर जेब में हरे रंग का कपड़ा रखें.
कन्या भोजः
बुधवार के दिन आप 9 कन्याओं का भोज कराएं. साथ ही कन्याओं को हरे रंग की वस्तु दें.
खाली मटकी जल में करें प्रवाहितः
कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होने पर विशेषज्ञों या ज्योतिषयों से राय लेकर खाली मटकी में अपनी समस्याएं बोलकर उसे जल में प्रवाहित कर दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)