Diwali 2020: घर के इन हिस्सों में जरूर रखें दीए, सुख-समृद्धि में होगी बरकत
Advertisement
trendingNow1785881

Diwali 2020: घर के इन हिस्सों में जरूर रखें दीए, सुख-समृद्धि में होगी बरकत

 दिवाली (Diwali) के दिन मां लक्ष्मी धरती पर प्रकट होती हैं और अपने भक्तों की समस्याओं का निवारण करती हैं. दिवाली के दिन घरों में दीए जलाने की परंपरा है. 

शुभ दीपावली

नई दिल्ली. देशभर में 14 नवंबर यानी आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन मां महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है. मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार दिवाली के दिन मां लक्ष्मी धरती पर प्रकट होतीं हैं और अपने भक्तों की समस्याओं का निवारण करती है. दिवाली के दिन घरों में दिए जलाने की परंपरा है. आज हम आपको घरों की उन खास जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर दीए जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

  1. दिवाली पर दीए जलाना माना जाता है शुभ
  2. घर के कुछ खास हिस्सों में जरूर जलाएं दीया
  3. मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

दिवाली पर घर के इन हिस्सों में जलाएं दीए
दिवाली के खास अवसर पर लक्ष्मी पूजन से पहले घरों को दीयों से रोशन किया जाता है. इस शुभ मौके पर आप भी अपने घर के इन हिस्सों में दीए जरूर रखें.

यह भी पढ़ें- Diwali 2020: 499 सालों बाद बना अद्भुत संयोग, जानें इस साल की दिवाली में क्या है खास

1. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन से ठीक पहले घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ एक-एक दीया जलाना चाहिए.
2. अगर आपके घर में आंगन है तो उसमें दीया जलाना न भूलें.
3. दिवाली के दिन घर के पास स्थित मंदिर में 5 दीए जरूर जलाकर आने चाहिए और मां लक्ष्मी से सुख-शांति की प्रार्थना करें.
4. घर के पास चौराहे पर दीया जलाना न भूलें.

यह भी पढ़ें- Diwali 2020: अपने पेशे के हिसाब से करें लक्ष्मी पूजन, जानें शुभ मुहूर्त का समय

5. अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है तो वहां भी एक दीया जरूर जलाएं.
6. दिवाली के दिन घर की छत पर अंधेरा न रहने दें. छत पर भी दीए जलाएं.
7. लक्ष्मी पूजन की समाप्ति के बाद घर के पास मौजूद पीपल के पेड़ पर दीया जलाना शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें- दिवाली पर मां लक्ष्मी के बजाय इन देवी की होती है पूजा, जानिए किन राज्यों में और क्यों होता है ऐसा

8. दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान एक बड़ा दीया जलाएं, जो रातभर जलता रहे.
9. घर में बनी रंगोली के बीचों-बीच एक दीया जरूर जलाएं.
10. घर में बाथरूम के दरवाजे पर भी दीया जलाना न भूलें

धर्म से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news