Mahashivratri 2024: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल ये पर्व आज 8 मार्च, 2024 शुक्रवार के दिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. बता दें कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
Trending Photos
Mahashivratri 2024 Shubh Muhurat, Puja Vidhi: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है. बता दें कि इस दिन भगवान शिव का विवाह मां पार्वती से हुआ था. फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. बता दें कि इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च यानि आज के दिन मनाई जा रही है. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की विधिविधान से पूजा करने और व्रत उपवास आदि रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कष्टों से मुक्ति मिलती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की चार पहर में पूजा करने का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन पहले पहर में दूध, दूसरे में दही, तीसरे पहर में घी और चौथे पहर में शहद से पूजा की जाती है. बता दें कि पहले पहर में जल का प्रयोग जरूरी है.