Trending Photos
Magh Mahine Mai Kya Daan Kare: माघ महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस पवित्र महीने की शुरुआत 26 जनवरी को हुई थी और इसकी समाप्ति 24 फरवरी को होगी. माघ महीने में जप-तप, दान-पुण्य का महत्व है. माघ महीने में खासकर करके भगवान विष्णु, श्रीकृष्ण, मां लक्ष्मी और सूर्यदेव की पूजा की जाती है. इस महीने में पवित्र नदियों में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं.
वहीं कहते हैं कि इस महीने में दान-पुण्य करना बहुत शुभ होता है. दान करने से इसका 100 गुना फल मिलता है. माघ महीने में इन सब के अलावा कुछ उपाय करना भी बेहद फलदायी माना जाता है. इन उपायों को करने से जीवन में आ रही कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है
शिवलिंग पर चढ़ाएं जल
माघ महीने में रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाना शुभ होता है. जल में काला तिल मिलाकर रोजाना शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. शिवलिंग का अभिषेक करते समय ऊं नम: शिवाय का जाप जरूर करें. कहते हैं ऐसा करने से व्यक्ति सारे रोग दूर हो जाते हैं.
तुलसी के सामने दीपक जलाएं
माघ मीहने में रोजाना शाम 5-7 के बीच तुलसी के सामने दीपक जरूर जलाना चाहिए. कहते हैं ऐसा करने से तुलसी मां का आशीर्वाद मिलता है.
दान जरूर करें
माघ महीने में दान का विशेष महत्व है. इस महीने में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, अन्न आदि का दान जरूर करना चाहिए. कहते हैं इससे घर में बरकत होती है.
शनिदोष से मिलेगा छुटकारा
माघ महीने में काले तिल का उपाय करना भी लाभदायक होता है. माघ महीने के किसी भी शनिवार को काला तिल किसी कपड़े में बांधकर जरूरमंद को देना शुभ माना जाता है. कहते हैं ऐसा करने से शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है औक शनि के दुष्प्रभाव भी कम होते हैं.
आर्थिक समस्या हो जाएगी दूर
माघ के महीने में काले तिल का ये उपाय आपको आर्थिक समस्या से छुटकारा दिला सकता है. माघ महीने में किसी भी दिन काले तिल को घर के सदस्यों के ऊपर से वार कर घर की उत्तर दिशा में फेंक दें. ऐसा करने से घर में बरकत होने लगेगी और आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी. साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)