Magh Purnima 2023: खूब मेहनत करने के बावजूद हाथ में नहीं टिकता पैसा? माघ पूर्णिमा पर जरूर कर लें ये 3 काम, फिर देख लें चमत्कार
topStories1hindi1557284

Magh Purnima 2023: खूब मेहनत करने के बावजूद हाथ में नहीं टिकता पैसा? माघ पूर्णिमा पर जरूर कर लें ये 3 काम, फिर देख लें चमत्कार

देशभर में रविवार को माघ पूर्णिमा मनाई जाएगी. सनातन धर्म में इस दिन का बहुत महत्व माना गया है. इस गंगाजल से स्नान करने पर पुण्यलाभ मिलता है. धार्मिक विद्वानों के मुताबिक माघ पूर्णिमा आज रात 9:23 बजे से शुरू हो रही है.

Magh Purnima 2023: खूब मेहनत करने के बावजूद हाथ में नहीं टिकता पैसा? माघ पूर्णिमा पर जरूर कर लें ये 3 काम, फिर देख लें चमत्कार

Magh Purnima 2023 Date and Shubh Muhurat: देशभर में रविवार को माघ पूर्णिमा मनाई जाएगी. सनातन धर्म में इस दिन का बहुत महत्व माना गया है. इस गंगाजल से स्नान करने पर पुण्यलाभ मिलता है. धार्मिक विद्वानों के मुताबिक माघ पूर्णिमा आज रात 9:23 बजे से शुरू हो रही है. अगले दिन यानी 5 फरवरी को आप गंगा में डुबकी लगा सकते है या पास में बहने वाली किसी साफ नदी में नहा सकते हैं. जिनके आसपास कोई साफ नदी नहीं बहती है, वे घर में ही पानी की बाल्टी में गंगाजल की कुछ बूंदे डालकर उससे स्नान कर सकते हैं. इस उपाय से भी पूर्ण शुभलाभ मिलते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news