Angarak Yoga: ठीक 9 दिन बाद शुरू होंगे 5 राशि वालों के बुरे दिन! राहु-मंगल का अंगारक योग देगा हानि
Advertisement
trendingNow11267555

Angarak Yoga: ठीक 9 दिन बाद शुरू होंगे 5 राशि वालों के बुरे दिन! राहु-मंगल का अंगारक योग देगा हानि

Rahu Mangal in Mesh 2022: राहु और मंगल इस समय मेष राशि में हैं. राहु-मंगल की युति अंगारक योग बना रही है लेकिन यह योग आने वाले कुछ दिनों में अपने चरम पर रहेगा और 5 राशि वालों को तगड़ा नुकसान पहुंचा सकता है. 

फाइल फोटो

Rahu Mangal Yuti Make Angarak Yog 2022: शनि के बाद राहु-केतु सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं, वे डेढ़ साल में राशि बदलते हैं. इस साल 12 अप्रैल 2022 को राहु गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं जून में मंगल ग्रह भी मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में मेष राशि में राहु और मंगल युति कर रहे हैं, जो कि अंगारक योग बनाती है. अंगारक योग को ज्‍योतिष में शुभ नहीं माना जाता है. लेकिन आने वाले समय में यह योग ज्‍यादा खतरनाक साबित हो सकता है. 

  1. मेष राशि में अंंगारक योग 
  2. मेष में राहु-मंगल की युति देगी मुसीबतें
  3. अगस्‍त 2022 में सावधान रहें 4 राशि के लोग 

1 से 4 अगस्‍त 2022 का समय सबसे खतरनाक  

ज्‍योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी कहते हैं कि राहु को सांप का फन कहा जाता है और उसकी पूंछ केतु है. मेष राशि में जैसे-जैसे राहु और मंगल करीब आ रहे हैं, अंगारक योग की प्रबलता बढ़ती जा रही है. 1 अगस्‍त से 4 अगस्‍त के बीच जब राहु मेष राशि में 24.7 डिग्री पर और मंगल 24 डिग्री पर संचरण करेंगे तब राहु-मंगल की युति का सबसे मुश्किल समय होगा. वहीं इसके बाद 11 अगस्‍त 2022 को मंगल मेष राशि से निकल जाएंगे. लेकिन ये 4 दिनों का समय कुछ लोगों के लिए बहुत मुश्किल रहने वाला है. इन लोगों को अपनी एनर्जी को काबू में रखना जरूरी है क्‍योंकि राहु-मंगल का योग आग, धमाका लाता है. 

अंगारक योग इन राशि वालों को देगा कष्‍ट 

मेष- मेष राशि वाले गुस्‍से पर काबू रखें. विनम्र रहें वरना परेशानी में फंस सकते हैं. लड़ाई-झगड़े से बचें. चोट लग सकती है. हाई बीपी-माइग्रेन वाले पेशेंट सतर्क रहें. 

तुला- दांपत्‍य जीवन में परेशानी हो सकती है. लाइफ पार्टनर से गलती से भी न उलझें. पेट में समस्‍या हो सकती है. सादा भोजन करें. 

वृष- एक्‍सीडेंट होने की आशंका है. इन 4 दिनों के दौरान सावधानी बरतें. बेहतर होगा हर मामले में धैर्य से काम लें. 

मिथुन- मिथुन राशि वालों को भाई से विवाद नहीं करना चाहिए. वरना रिश्‍ते बिगड़ सकते हैं. हाथ में चोट लगने की आशंका है. 
 
कर्क- कर्क राशि वाले क्रोध से बचें. खासतौर पर वर्कप्‍लेस पर बिल्‍कुल भी गुस्‍सा न करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news