इस राशि के लिए खतरनाक साबित होता है बुध, ज्योतिष के ये उपाय दिलाएंगे सुखी जीवन
Advertisement
trendingNow11063381

इस राशि के लिए खतरनाक साबित होता है बुध, ज्योतिष के ये उपाय दिलाएंगे सुखी जीवन

बुध ग्रह बोलने की अच्छी शक्ति देता है. बुध के शुभ स्थिति में होने पर बुद्धि तेज होती है. इसके अलावा विद्या, संतान और व्यापार का कारक भी बुध ग्रह ही होता है. अशुभ बुध के कारण जातक की बुद्धि मंद हो जाती है. साथ ही स्किन से संबंधित रोग परेशान करते हैं.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: ज्योतिष में हर ग्रह का खास महत्व है. जिस प्रकार कुंडली में सूर्य की अहमियत है, उसी तरह बुध ग्रह भी महत्वपूर्ण होता है. अगर कुंडली में बुध ग्रह शुभ स्थिति में नहीं है तो इंसान का जीवन सुखी नहीं होता. इसलिए ज्योतिष शास्त्र में बुध को राजकुमार कहा गया है. कुंडली के अशुभ बुध को मजबूत कर जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है. बुध ग्रह को किस तरह मजबूत बना सकते हैं, इसे जानिए. 

  1. सूर्य का सबसे करीबी है बुध ग्रह
  2. बुध दोष से होता है वाणी विकार
  3. कन्या राशि में उच्च होता है बुध

किस तरह बुध ग्रह होता है अशुभ 

बुध ग्रहों में राजकुमार है. इसे सूर्य का सबसे करीबी माना गया है. कुंडली में बुध और सूर्य लगभग एकसाथ ही रहते हैं. किसी भी व्यक्ति की कुंडली में 4 ,6 ,8 और 12वें घर में बैठा बुध शुभ परिणाम नहीं देता है. वहीं बुध ग्रह पर यदि शनि और राहु की दृष्टि पड़े तो अशुभ परिणाम मिलता है. इसके अलवा बुध कन्या राशि में उच्च होता है, जबकि मीन राशि में नीच का होकर सारे काम को बिगाड़ता है. साथ ही अगर बुध मेष, कर्क, वृक्षिक और धनु राशि में हो तो अशुभ होता है.   

शुभ बुध से मिलते हैं ये लाभ

बुध ग्रह बोलने की अच्छी शक्ति देता है. बुध के शुभ स्थिति में होने पर बुद्धि तेज होती है. इसके अलावा विद्या, संतान और व्यापार का कारक भी बुध ग्रह ही होता है. अशुभ बुध के कारण जातक की बुद्धि मंद हो जाती है. साथ ही स्किन से संबंधित रोग परेशान करते हैं. इसके अलावा अशुभ बुध की वजह से बोलने की क्षमता कम होने लगती है. साथ ही संतान को कष्ट होता है. 

बुध को शुभ करने के उपाय

-ज्योतिषी को कुंडली दिखाकर पन्ना रत्न धारण करें. 

-पन्ना के चांदी या सोने की धातु में बुधवार के दिन धारण करें 

-पन्ना को सबसे छोटी उंगली में धारण किया जाता है.

-हरे रंग की वस्तुओं का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें.

-मां दुर्गा, भगवान गणेश और विष्णु देव की नियमित पूजा करें. 

-बुधवार के दिन साबूत मूंग, चीनी और छोटी इलायची का दान करने से साथ साथ गाय को हरा चारा खिलाएं. 

-बुधवार को कन्या पूजा करके उन्हें हरी वस्तुओं का दान करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news