Mrityu Panchak 2024: दिसंबर में इस दिन से शुरू हो रहे वर्ष के आखिरी मृत्यु पंचक, इस अवधि में भूल से भी मत करना ये काम वरना हो जाएंगे कंगाल
Advertisement
trendingNow12542952

Mrityu Panchak 2024: दिसंबर में इस दिन से शुरू हो रहे वर्ष के आखिरी मृत्यु पंचक, इस अवधि में भूल से भी मत करना ये काम वरना हो जाएंगे कंगाल

Mrityu Panchak December 2024 News: इस वर्ष के आखिरी पंचक जल्द ही शुरू होने जा रहे हैं. पांच दिनों तक चलने वाले पंचक के दौरान भूलकर भी शुभ कार्य मत कीजिए वरना आपको बड़े नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. 

 

Mrityu Panchak 2024: दिसंबर में इस दिन से शुरू हो रहे वर्ष के आखिरी मृत्यु पंचक, इस अवधि में भूल से भी मत करना ये काम वरना हो जाएंगे कंगाल

Mrityu Panchak December 2024 Starting Date: सनातन धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ-अशुभ मुहूर्त पर बहुत ध्यान दिया जाता है. मान्यता है कि अगर कोई अशुभ मुहूर्त में किया जाए तो उसके परिणाम भी अशुभ ही निकलते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक माह में 5 दिन ऐसे आते हैं, जब कोई भी मांगलिक या शुभ करने वर्जित हो जाते हैं. इन 5 दिनों को पंचक कहा जाता है.

कैसे लगते है पंचक?

वैदिक पंचांग के अनुसार, सौरमंडल में चंद्रमा इकलौते ग्रह हैं, जो सबसे तेज गति से चलते हैं. वे एक नक्षत्र में एक दिन और एक राशि में ढाई दिन ही गुजारते हैं. ऐसे में जब चंद्रमा उत्तरा भाद्रपद, पूर्वा भाद्रपद, रेवती नक्षत्र, धनिष्ठा और शतभिषा से होकर गुजरता है तो उसे यह दूरी तय करने में 5 दिन लग जाते हैं. इन्हीं 5 दिनों को पंचक के नाम से पुकारा जाता है. 

दिसंबर 2024 में कब से लग रहे पंचक?

इस साल के आखिरी और दिसंबर 2024 के पंचक 7 दिसंबर यानी शनिवार को सुबह 5.07 बजे से शुरू हो रहे हैं. इनका समापन 11 दिसंबर को सुबह 11.48 बजे होगा. चूंकि इनकी शुरुआत इस बार शनिवार से हो रही है, जिसे सबसे कष्टकारी ग्रह माना जाता है. लिहाजा इसे मृत्यु पंचक कहा जा रहा है.

मृत्यु पंचक के दौरान क्या न करें?

  • जब तक मृत्यु पंचक लगे हों, तब तक दक्षिण दिशा में यात्रा करने की मनाही होती है. कहते हैं कि यह दिशा यमराज की होती है. ऐसे में इस दिशा में यात्रा करने से एक्सिडेंट होने की आशंका रहती है. 
  • शास्त्रों के मुताबिक, मृत्यु पंचक की अवधि के दौरान चारपाई, बेड या शयन की अन्य वस्तुओं को बनाने की मनाही होती है. कहते हैं कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में अशुभ घटनाएं शुरू हो जाती हैं.
  • मान्यता है कि पंचक के दौरान घर की छत नहीं डालनी चाहिए. ऐसा करने से उस घर में रहने वाले सदस्यों की सेहत खराब रहने लगती हैं और जीवन में कोई न कोई समस्या बनी रहती है. लिहाजा इससे बचना चाहिए.

पंचक के दौरान क्या करें?

  • जब तक पंचक लगे हों, तब तक शुभ और मांगलिक कार्यों को टाल दें.
  • पंचक के दौरान विवाहित महिलाओं को लंबी अवधि के लिए घूमने नहीं जाना चाहिए. उन्हें अपने ससुराल या मायके में रहना चाहिए.
  • इस दौरान सोना-चांदी, नया वाहन, संपत्ति या अन्य किसी भी अहम चीज की खरीद नहीं करनी चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से मृत्यु पंचक दोष लग जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news