राम नवमी के शुभ अवसर पर सुनें मां दुर्गा के ये बेहतरीन भक्ति गीत और भजन
Advertisement
trendingNow1515770

राम नवमी के शुभ अवसर पर सुनें मां दुर्गा के ये बेहतरीन भक्ति गीत और भजन

पौराणिक मान्यता है कि अष्टमी और नवमी के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से माता की प्रार्थना करता है और माता स्वरूपी कन्याओं को भोग लगाता है, माता उसके सारे कष्ट हर लेती हैं और मनोवांछित फल देती हैं.

फाइल फोटो

चैत्र नवरात्र का आठवां दिन है. आठवें दिन मां दुर्गा के महागौरी की पूजा की जाती है. इस बार अष्टमीं और नवमी एक साथ पड़ रही है. नवरात्रों में मां दुर्गा के 9 शक्तिपीठों के साथ-साथ देश के सभी बड़े मंदिरों की रौनक देखते ही बनती है. आज 13 अप्रैल को प्रातः 08 :19 तक अष्टमीं रहेगी और फिर उसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी. 

पौराणिक मान्यता है कि अष्टमी और नवमी के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से माता की प्रार्थना करता है और माता स्वरूपी कन्याओं को भोग लगाता है, माता उसके सारे कष्ट हर लेती हैं और मनोवांछित फल देती हैं. नवरात्रि में जहां मंदिरों में देवी गीत गाए जाते हैं उसी प्रकार से घरों में भी मां के भजन बजते हैं. कई जगहों पर जागरण का भी आयोजन किया जाता है. माता के इन शुभ दिनों में हम आपके लिए लाए हैं, कुछ ऐसे भजन और गीतों का कलेक्शन जिसे सुनने के बाद आपका घर और आसपास का माहौल भक्तिमय हो जाएगा. 

Trending news