15 अक्‍टूबर से नवरात्रि शुरू, जानें घटस्‍थापना का मुहूर्त और मां दुर्गा के 9 रूप
Advertisement
trendingNow11913442

15 अक्‍टूबर से नवरात्रि शुरू, जानें घटस्‍थापना का मुहूर्त और मां दुर्गा के 9 रूप

Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली हैं और 9 दिन में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होगी. पहले दिन घटस्‍थापना की जाती है. नवरात्रि में मां दुर्गा की विधिवत पूजा-उपासना करने से शुभ फल प्राप्‍त होता है. 

15 अक्‍टूबर से नवरात्रि शुरू, जानें घटस्‍थापना का मुहूर्त और मां दुर्गा के 9 रूप

Ghatsthapana 2023 Muhurat: अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि शुरू होती हैं और नवमी को समाप्‍त होती हैं. इस साल 15 अक्टूबर 2023 से नवरात्रि आरंभ हो रहीं जो 23 अक्टूबर तक चलेंगी. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होगी और दशहरे के दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. साथ ही इसी दिन रावण दहन होता है. वहीं नवरात्रि के पहले दिन घटस्‍थापना होती है, घर में जवारे बोए जाते हैं. मान्‍यता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा-उपासना करने से वह प्रसन्न होती हैं और भक्तों को सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं. 

हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा 

इस साल शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं. माता की हाथी की सवारी शुभ मानी जाती है. हाथी की सवारी सुख-समृद्धि और खुशहाली लाती है. 

नवरात्रि कलश स्‍थापना मुहूर्त

नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि को विधिवत कलश स्थापित करके 9 दिन व्रत और पूजा का संकल्‍प किया जाता है. शारदीय नवरात्रि पर पहले दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर 2023 की सुबह 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. 

शारदीय नवरात्रि 2023 में 9 रूपों की पूजा के दिन 

15 अक्टूबर 2023: नवरात्रि का पहला दिन( मां शैलपुत्री की पूजा)
16 अक्टूबर 2023: नवरात्रि का दूसरा दिन( मां ब्रह्मचारिणी की पूजा)
17 अक्टूबर 2023: नवरात्रि का तीसरा दिन( मां चंद्रघंटा की पूजा)
18 अक्टूबर 2023: नवरात्रि का चौथा दिन( मां कूष्मांडा की पूजा)
19 अक्टूबर 2023: नवरात्रि का पांचवां दिन( मां स्कंदमाता की पूजा)
20 अक्टूबर 2023: नवरात्रि का छठा दिन( मां कात्यायनी की पूजा)
21 अक्टूबर 2023: नवरात्रि का सातवां दिन( मां कालरात्रि की पूजा)
22 अक्टूबर 2023: नवरात्रि का आठवां दिन( मां सिद्धिदात्री की पूजा)
23 अक्टूबर 2023: नवरात्रि का नौवां  दिन( मां महागौरी की पूजा)
24 अक्टूबर 2023: दशमी तिथी(दशहरा)

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news