Lal Kitab: जिंदगी में कभी न करें ये काम वरना पड़ जाएंगे संकट में, बुरा फल देने लगेंगे ग्रह
Advertisement
trendingNow1972217

Lal Kitab: जिंदगी में कभी न करें ये काम वरना पड़ जाएंगे संकट में, बुरा फल देने लगेंगे ग्रह

कुछ गलत काम करने का असर इतना बड़ा होता है कि वे कुंडली (Kundali) के ग्रहों तक को प्रभावित करते हैं. लाल किताब (Lal Kitab) में ऐसे काम बताए गए हैं और उन्‍हें करने की मनाही की गई है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: जिंदगी में कई चीजें किस्‍मत और मेहनत से मिलती हैं. वहीं कुछ अच्‍छे-बुरे फल हमें कर्म और आदतों के कारण मिलते हैं. लाल किताब (Lal Kitab) में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जो कभी नहीं करने चाहिए. ये काम करने से व्‍यक्ति की अच्‍छी-भली जिंदगी में कई मुसीबतें आ सकती हैं. साथ ही यह काम व्‍यक्ति की कुंडली (Kundali) के ग्रहों (Planets) पर भी नकारात्‍मक असर डालते हैं, इससे ग्रह बुरे फल देने लगते हैं. 

  1. जिंदगी में कभी न करें ये काम 
  2. ग्रह देने लगते हैं नकारात्‍मक फल 
  3. लाल किताब में है जिक्र 

जिंदगी में कभी न करें ये काम 

- भगवान में भरोसा रखें और कभी भी उनका निरादर न करें. 

- कई देवताओं को पूजने की बजाए एक देवता को अपना ईष्‍ट बनाएं. 

- पैसा कमाने के शॉर्टकट से बचें. मसलन ब्‍याज का काम करने को धर्म-शास्‍त्रों में अच्‍छा नहीं बताया गया है. 

- ना तो झूठ बोलें और ना किसी पर झूठा आरोप लगाएं. अपमान करने से बचें. विशेषकर महिलाओं का अपमान करना बहुत महंगा पड़ सकता है. 

- नॉनवेज खाने और शराब पीने से बचें. ऐसा करने से शनि ग्रह बुरा असर देते हैं. 

- दक्षिणमुखी मकान में ना रहें और घर में पूजाघर बनवाने की बजाय मंदिर जाकर पूजा करें. यदि मंदिर बनवाएं तो कुंडली दिखाकर विशेषज्ञ से सलाह ले लें. साथ ही मंदिर की रोज सफाई करना, भगवान की पूजा करना, दीप जलाना आदि कार्य नियम से करें. 

यह भी पढ़ें: Astrology: शनि की स्थिति में होने जा रहा है अहम परिवर्तन, इन राशियों पर पड़ेगा बड़ा असर

- घर में शनि, राहु-केतु से जुड़ी चीजें इकट्ठा न करें. इनमें संतुलन होना बहुत जरूरी है. 

- कभी किसी पशु-पक्षी को न सताएं और कुत्ता पालने से पहले कुंडली की जांच जरूर कर लें. 

- विशेषज्ञ से सलाह लिए बिना रत्‍न न पहनें. टोने-टोटकों से दूर रहें.

- पुरुष हो या महिला अपने ससुराल के लोगों से संबंध खराब न करें. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news