खाना खाने के बाद Thali में हाथ धोने से मिलता है अशुभ फल, जानें वजह
Advertisement

खाना खाने के बाद Thali में हाथ धोने से मिलता है अशुभ फल, जानें वजह

भोजन करने के सही तरीके धर्म-शास्‍त्रों में बताए गए हैं. हमेशा इन नियमों का पालन करना चाहिए, वरना मां अन्‍नपूर्णा और लक्ष्‍मी नाराज हो सकती हैं. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: कई घरों में ऐसा देखने को मिलता है कि लोग खाने के बाद थाली (Thali) में ही हाथ धो लेते हैं. जबकि ऐसा करना बहुत गलत होता है. खाना खाने के बाद की गई यह गलती घर-परिवार पर बहुत भारी पड़ सकती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना गया है. इससे घर में दरिद्रता आती है. 

  1. भोजन करने के बाद थाली में न धोएं हाथ 
  2. देवी अन्‍नपूर्णा और देवी लक्ष्‍मी हो सकती हैं नाराज 
  3. घर में आती है दरिद्रता 

मां अन्‍नपूर्णा और लक्ष्‍मी होती हैं नाराज 

थाली में हाथ धोने से उसमें बचे हुए अन्न का अनादर होता है. साथ ही इससे देवी अन्‍नपूर्णा (Goddess Annapurna) और देवी लक्ष्‍मी (Goddess Laxmi) नाराज होती हैं. शास्‍त्रों में ऐसा न करने के पीछे की वजह भी बताई गई है. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि यज्ञ में अर्पित की जाने वाली साम्रगी देवताओं को भोजन के रूप में प्राप्त होती है. लिहाजा भोजन का कभी अपमान नहीं करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Dreams में पानी देखने से होगा Profit या Loss, जानें आने वाले भविष्‍य के संकेत

भोजन करते समय इन बातों का रखें ध्‍यान 

- हो सके तो भोजन करने से पहले भगवान का ध्‍यान करके, उन्‍हें धन्‍यवाद दें.

- हमेशा भोजन बैठकर करें. कभी भी सीधे जमीन पर बैठकर भोजन न करें, बल्कि आसन बिछाएं. 

- हो सके तो थाली भी पाट या चौकट पर रखें. 

- भोजन करते समय थाली को कभी एक हाथ से नहीं पकड़ना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि थाली को एक हाथ से पकड़ने से खाना प्रेत योनि में चला जाता है. 

- खाना खाते समय क्रोध और बातचीत न करें. इसके अलावा भोजन करते समय अजीब सी आवाजें निकालना भी अच्‍छा नहीं होता. 

- थाली में कभी भी जूठन न छोड़ें. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news