अक्‍टूबर महीने में शुरू हुई त्‍योहारों की झड़ी, आखिरी दिन मनेगी दिवाली, देखें पूरी लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow12458345

अक्‍टूबर महीने में शुरू हुई त्‍योहारों की झड़ी, आखिरी दिन मनेगी दिवाली, देखें पूरी लिस्‍ट

October 2024 Vrat Tyohar: अक्‍टूबर का महीना व्रत-त्‍योहारों का महीना है. नवरात्रि चल रही है और अब इसके बाद शरद पूर्णिमा, करवा चौथ, दशहरा, दिवाली जैसे महापर्व मनाए जाएंगे. देखें इस महीने की पूरी लिस्‍ट. 

अक्‍टूबर महीने में शुरू हुई त्‍योहारों की झड़ी, आखिरी दिन मनेगी दिवाली, देखें पूरी लिस्‍ट

October 2024 Vrat Tyohar: हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह महीना व्रत-त्‍योहारों से भरा हुआ है. महीने की शुरुआत से लेकर आखिरी दिन उत्‍सव का दौर रहेगा. इस समय शारदीय नवरात्रि उत्‍सव चल रहा है, जो कि 11 अक्‍टूबर तक चलेगा. इसके बाद 12 अक्‍टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. फिर अटक्‍टूबर महीने के दूसरे पखवाड़े में शरद पूर्णिमा, करवा चौथ, 5 दिवसीय दीपोत्‍सव पर्व दिवाली मनाई जाएगी. कुल मिलाकर इस महीने में त्‍योहारों की धूम जारी रहेगी और लोग उत्‍सवों में सराबोर रहेंगे. यहां देखें अक्टूबर महीने के सभी व्रत-त्योहार की पूरी लिस्‍ट. 

यह भी पढ़ें: 42 साल की उम्र के बाद राहु इन लोगों को देते हैं धड़ाधड़ सक्‍सेस और पैसा, रातों-रात चेंज हो जाती है लाइफ

अक्टूबर 2024 के व्रत त्योहार 

04 अक्टूबर 2024- नवरात्रि का दूसरा दिन, जिसमें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. 

05 अक्टूबर 2024- नवरात्रि का तीसरा दिन, जो मां चंद्रघंटा को समर्पित है. 

06 अक्टूबर 2024- नवरात्रि का चौथा दिन, जो कि मां कूष्माण्डा को समर्पित है. साथ ही विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाएगा. 

07 अक्टूबर 2024- नवरात्रि का पांचवा दिन, जिसमें मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. 

08 अक्टूबर 2024- नवरात्रि का छठवां दिन, जिसमें मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. इस दिन स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी. 

09 अक्टूबर 2024- नवरात्रि का सातवा दिन, जो मां कालरात्रि को समर्पित है. 

10 अक्टूबर 2024- नवरात्रि का आठवा दिन, जो मां सिद्धिदात्री को समर्पित है. कन्‍या पूजन और हवन किया जाएगा. 

11 अक्टूबर 2024- नवरात्रि का नौवा दिन, महानवमी तिथि मां महागौरी को समर्पित है. इस साल अष्‍टमी और नवमी तिथि एक साथ पड़ रही है. 

यह भी पढ़ें: 10 गुना लाभ देगा दशहरा! 3 राशि वालों की ऐसे पलटेगी किस्‍मत, खुद को नहीं होगा यकीन

12 अक्टूबर 2024- दशहरा, शरद नवरात्रि का पारण, दुर्गा विसर्जन 

13 अक्टूबर 2024- पापांकशा एकादशी

14 अक्टूबर 2024- वैष्णव पापांकुशा एकादशी

15 अक्टूबर 2024- प्रदोष व्रत (शुक्ल)

16 अक्टूबर 2024- कोजागर पूजा, शरद पूर्णिमा

17 अक्टूबर 2024- वाल्मीकि जयंती, मीराबाई जयंती, तुला संक्रांति, आश्विन पूर्णिमा व्रत

18 अक्टूबर 2024- कार्तिक मास आरंभ

20 अक्टूबर 2024- संकष्टी चतुर्थी, करवा चौथ

यह भी पढ़ें: कौन थे साईं बाबा, क्‍या था उनका धर्म और अब क्‍यों मंदिरों से हटाई जा रहीं उनकी मूर्तियां? जानें सारे जवाब

24 अक्टूबर 2024- अहोई अष्टमी, राधा कुंड स्नान, कालाष्टमी, मासिक कालाष्टमी

28 अक्टूबर 2024- रमा एकादशी, गोवत्स द्वादशी

29 अक्टूबर 2024- धनतेरस, यम दीपम, और प्रदोष व्रत (कृष्ण)

30 अक्टूबर 2024- मासिक शिवरात्रि, काली चौदस, हनुमान पूजा, नरक चतुर्दशी

31 अक्टूबर 2024- दिवाली महापर्व 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news