Navratri 2020: मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए हर दिन के हिसाब से चढ़ाएं भोग
Advertisement
trendingNow1765898

Navratri 2020: मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए हर दिन के हिसाब से चढ़ाएं भोग

नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. मां को प्रसन्न करने के लिए हर दिन के हिसाब से अलग भोग भी नियत किया गया है. जानिए, प्रतिदिन मां को क्या भोग लगाने से होगी भक्तों की मनोकामना पूरी.

मां दुर्गा को चढ़ाएं यह भोग

नई दिल्ली: नवरात्रि (Navratri) के दौरान 9 दिनों तक धूमधाम से मां दुर्गा (Ma Durga) के 9 रूपों का पूजन किया जाता है. साल में दो बार मनाई जाने वाली नवरात्रि श्रद्धालुओं के लिए बेहद खास होती है. इस साल 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत हो रही है.

  1. नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है
  2. नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है
  3. मां को प्रसन्न करने के लिए हर दिन के हिसाब से अलग भोग भी नियत किया गया है

मां को चढ़ाएं उनका पसंदीदा भोग
नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. कई भक्त पूरे 9 दिन तक मां को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं तो कुछ लोग पहले व आठवें दिन. मां को प्रसन्न करने के लिए हर दिन के हिसाब से अलग भोग भी नियत किया गया है.

यह भी पढ़ें- इस साल केवल इतने ही दिन हैं शादी के शुभ मुहूर्त, चूक गए तो 2021 में भी होंगे परेशान

दिन के हिसाब से करें भोग की तैयारी
अगर आप भी नवरात्रि के दौरान घर में कलश स्थापित कर रहे हैं या पूजन कर मां का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो हर दिन के हिसाब से अलग भोग की तैयारी भी कर लें. जानिए, प्रतिदिन मां को क्या भोग लगाने से होगी भक्तों की मनोकामना पूरी.

1. नवरात्रि के पहले दिन मां के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है.
2. नवरात्रि के दूसरे दिन मां को शक्कर का भोग लगाकर घर के सभी सदस्यों में बांटें. इससे आयु में वृद्धि होती है.
3. नवरात्रि के तीसरे दिन दूध या खीर का भोग लगाकर ब्राह्मणों को दान करने से दुखों से मुक्ति मिलती है. इससे परम आनंद की प्राप्ति होती है.
4. नवरात्रि के चौथे दिन मालपुए का भोग लगाकर मंदिर के ब्राह्मणों को दान दें. ऐसा करने से बुद्धि का विकास होने के साथ-साथ निर्णय शक्ति भी बढ़ती है.

यह भी पढ़ें- सुख-समृद्धि चाहिए तो वास्तु के अनुसार ही चुनें अपनी दीवारों का रंग

5. नवरात्रि के पांचवे दिन मां को केले का नैवेद्य चढ़ाने से शरीर स्वस्थ रहता है.
6. नवरात्रि के छठे दिन शहद का भोग लगाएं. इससे आकर्षण शक्ति में वृद्धि होगी.
7. नवरात्रि के सातवें दिन मां को गुड़ का नैवेद्य चढ़ाने व उसे ब्राह्मण को दान करने से शोक से मुक्ति मिलती है.
8. नवरात्रि के आठवें दिन देवी मां को नारियल का भोग लगाएं व नारियल का दान भी करें. इससे संतान संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
9. नवरात्रि की नवमी पर तिल का भोग लगाकर ब्राह्मण को दान दें. इससे मृत्यु के भय से राहत मिलने के साथ अनहोनी घटनाओं से भी बचाव होता है.

धर्म संबंधी अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news