Black Thread Benefits: क्या पैर में काला धागा पहनने से राहु-केतु के क्रोध से मिल जाती है मुक्ति? जानें ज्योतिष शास्त्र का ये रहस्य
Advertisement
trendingNow11552296

Black Thread Benefits: क्या पैर में काला धागा पहनने से राहु-केतु के क्रोध से मिल जाती है मुक्ति? जानें ज्योतिष शास्त्र का ये रहस्य

Black Thread in Leg: क्या पैर में काला धागा बांधने से राहु-केतु और शनि के क्रोध से मुक्ति मिल जाती है. आखिर इसके पीछे की सच्चाई क्या है. आज हम इस रहस्य से पर्दा उठाते हैं. 

Black Thread Benefits: क्या पैर में काला धागा पहनने से राहु-केतु के क्रोध से मिल जाती है मुक्ति? जानें ज्योतिष शास्त्र का ये रहस्य

Pair mein Kala Dhaga Pahanne ke Fayde: आपने कई सारे लोगों को अक्सर अपने पैरों में काला धागा बांधे देखा होगा. उनमें से कई लोग फैशन के तौर पर पैरों में काला धागा बांधते हैं तो कई लोग ऊपरी हवा या परालौकिक समस्या के समाधान के लिए यह उपाय करते हैं. ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो उसमें कहा गया है कि पैर में काला धागा बांधने से कुंडली में राहु-केतु की स्थिति मजबूत हो सकती है. तो क्या हमें भी पैरों में काला धागा बांधना चाहिए और अगर हम इसे धारण करते हैं तो जीवन में आने वाली समस्याएं किस तरह दूर हो सकती हैं. इसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताते हैं. 

पैर में काला धागा पहनने के फायदे (Pair mein Kala Dhaga Pahanne ke Fayde)

राहु-केतु को मजबूत बनाने के लिए 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु की स्थिति कमजोर हो, उन्हें किसी एक पैर में काला धागा (Black Thread in Leg) जरूर बांधना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से राहु-केतु प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली कई समस्याएं अपने आप हल होने लगती हैं. 

शनि का प्रभाव हो जाता है कम 

शनि देव को क्रोधी ग्रह माना जाता है. वे जिस पर कुपित हो जाते हैं, उसके जीवन में शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती शुरू होते देर नहीं लगती. मान्यता है कि पैर में काला धागा (Black Thread in Leg) बांधने से शनि देव राजी रहते हैं, जिससे घरेलू कलह और आर्थिक तंगी से मुक्ति मिल जाती है. 

पुरुषों किस पैर में धारण करें धागा 

ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक पुरुष अगर पैर में काला धागा (Black Thread in Leg) बांधना चाहते हैं तो उन्हें मंगलवार को दाहिने पैर में इसे धारण करना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में शनि ग्रह मजबूत रहता है. साथ ही राहु-केतु भी परेशान नहीं करते. 

महिलाएं इस पैर में पहनें काला धागा 

महिलाएं अगर पैर में काला धागा (Black Thread in Leg) बांधना चाहती हैं तो उनके लिए बायें पैर में इसे पहनना सही होता है. लड़कियों को इस धागे को शनिवार के दिन पैरों में धारण करना चाहिए. ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है और स्वास्थ्य सही रहता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news