बेहद खास होती हैं हाथ की ये रेखाएं, पूरा करती हैं विदेश जाने का सपना; ऐसे करें चेक
Advertisement
trendingNow11149085

बेहद खास होती हैं हाथ की ये रेखाएं, पूरा करती हैं विदेश जाने का सपना; ऐसे करें चेक

Palmistry: हाथ की रेखाओं से पता चल जाता है कि व्‍यक्ति का विदेश जाने का सपना पूरा होगा या नहीं. बल्कि यह भी जाना जा सकता है कि जातक विदेश से केवल पैसे कमाएगा या वहीं बस जाएगा. 

फाइल फोटो

Hastrekha Shastra: विदेश जाना, नई-नई जगहों पर घूमना अधिकांश लोगों का सपना होता है. वहीं कुछ लोग हमेशा के लिए विदेश में बसने के भी इच्‍छुक होते हैं तो कुछ लोग अपने कारोबार को कई देशों तक फैलाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. हालांकि विदेश से जुड़े इन सपनों का पूरा होना सभी के भाग्‍य में नहीं होता है. इस बारे में हस्‍तरेखा शास्‍त्र की मदद से आसानी से जाना जा सकता है कि जातक को विदेश जाने या बसने का मौका मिल सकता है या नहीं. 

  1. हाथ की रेखाओं से जानें विदेश जाएंगे या नहीं 
  2. ऐसे लोगों की विदेश में होती है शादी 
  3. विदेशों से करते हैं खूब कमाई

ये रेखाएं पूरी करती हैं विदेश जाने का सपना 

- यदि हथेली में बुध पर्वत से कोई रेखा निकलकर अनामिका उंगली के नीचे तक जाए, तो ऐसे जातक को अपने जीवन में विदेश जाने का मौका कई बार मिलता है. 

- यदि बुध पर्वत से निकली यह रेखा चंद्र पर्वत तक जाए तो भी व्‍यक्ति को विदेश जाने का मौका मिलता है.

- यदि कोई रेखा मणिबंध से निकलकर मंगल पर्वत तक जाए तो ऐसे जातक को भी विदेश जाने का मौका मिलता है. 

- चंद्र पर्वत पर स्वास्तिक का चिन्ह होना भी व्‍यक्ति को विदेश यात्रा कराता है. 

- जिन लोगों के हाथ में कोई रेखा चंद्र पर्वत से निकलकर गुरु पर्वत तक जाती है, उनकी शादी विदेश में होने की संभावना बहुत ज्‍यादा होती है.  

यह भी पढ़ें: जानें कब, किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष? वरना जीवन में मच जाती है तबाही

- यदि चंद्र पर्वत से निकली रेखा शनि पर्वत तक जाए तो ऐसा जातक ना केवल बार-बार विदेश यात्राएं करता है बल्कि वह विदेशों से खूब पैसा भी कमाता है. 

- यदि यात्रा की रेखा जीवन रेखा से ज्यादा मोटी और गहरी हो तो ऐसे लोग विदेश में ही बस जाते हैं. 

- यदि चंद्र पर्वत के पास त्रिभुज का निशान हो तो ऐसे जातकों को वर्ल्ड टूर करने का मौका मिलता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news