पंचाक्षर स्त्रोत: महाशिवरात्रि पर कर लें ये पाठ, एक भी मनोकामना नहीं रहेगी अधूरी!
Mahashivratri 2023 Upay: इस साल महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग बन रहा है. भगवान शिव और माता पार्वती के विवाहोत्सव महाशिवरात्रि के दिन पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
Trending Photos

Mahashivratri Panchakshar Stotra 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इसी दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी 2023, शनिवार को हुआ था. महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा पाने के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है. इस साल महाशिवरात्रि के दिन शनि ग्रह अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहेंगे. ऐसा दुर्लभ संयोग 30 साल बाद बन रहा है. इसके अलावा भी महाशिवरात्रि पर कई शुभ योग बन रहे हैं. इन शुभ योगों में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधि-विधान से पूजा करना, मंत्र जाप करना बहुत लाभ देगा. शिव पुराण के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करना सारी मनोकामनाएं पूरी करता है.