अच्छी-बुरी कैसी भी स्थिति में अपने इमोशंस को अच्छी तरह संभालना इस राशि के लोगों को बखूबी आता है. खास बात यह भी है कि ये लोग दूसरों की भावनाओं को भी अच्छी तरह समझ पाते हैं और उन्हें उस स्थिति से उबरने में मदद भी करते हैं.
कन्या राशि वाले जातक बहुत इमोशनल होते हैं. यह लोगों की दुख-तकलीफ को समझते हैं और उनकी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर भी रहते हैं. इसी वजह से ये लोग रिश्ते निभाने में बहुत अच्छे होते हैं. उनकी इस खूबी के कारण उनका पार्टनर हमेशा उनसे बहुत खुश रहता है.
तुला राशि के जातकों का मूल स्वभाव ही संतुलन का होता है. इसकी झलक उनके इमोशंस में भी दिखती है. ये लोग न्यायप्रिय होते हैं. ना तो खुद के साथ अन्याय बर्दाश्त करते हैं और ना दूसरों के साथ होने देते हैं. उनकी यह खूबी लोगों के साथ उनके अच्छे रिश्ते बनाती है. ये लोग भावनात्मक रूप से काफी संतुलित होते हैं.
इस राशि के लोग अपने इमोशंस को लेकर तो सजग रहते ही हैं, दूसरों की भावनाओं को भी जल्दी समझ जाते हैं. इन लोगों का अपने परिजनों के साथ गहरा जुड़ाव होता है लेकिन बदले में वे ऐसी ही उम्मीद अपने लिए भी करते हैं.
इमोशनल इंटेलीजेंस के मामले में मीन राशि के लोग भी जबरदस्त होते हैं. इन्हें भावनाओं को समझना और उन्हें हैंडल करना अच्छे से आता है. कोई इन्हें दर्द-तकलीफ दे तो वे उससे भी जल्दी उबर जाते हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़