Advertisement
trendingPhotos790229
photoDetails1hindi

Chanakya Niti: जिंदगी में बनना है धनवान तो इन 5 आदतों के न बनें गुलाम

जीवन में धनवान (Rich) बनने के लिए हर कोई कड़ी मेहनत (Hard Work) करता है. उसके बावजूद कई बार सफलता (Success) नहीं मिलती है. ऐसे में आप चाणक्य नीति (Chanakya Niti ) का पालन कर सकते हैं.

गंदे कपड़े न पहनें

1/5
गंदे कपड़े न पहनें

चाणक्य नीति में बताया गया है कि साफ-सफाई बहुत महत्व रखती है. जो व्यक्ति साफ कपड़े पहनतता है और अपने आस-पास सफाई रखता है, उस पर मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं.

दांतों को गंदा न रखें

2/5
दांतों को गंदा न रखें

चाणक्य शास्त्र के मुताबिक, दांतों की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए. जो व्यक्ति रोजाना अपने दांतों की सफाई करता है, उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जिससे उसकी धनवान बनने की इच्छा पूर्ण होती है.

 

ज्यादा भोजन न खाएं

3/5
ज्यादा भोजन न खाएं

चाणक्य नीति में बताया गया है कि जितनी भूख हो, उतना ही भोजन ग्रहण करना चाहिए. जरूरत से ज्यादा भोजन ग्रहण करने वाला व्यक्ति कभी धनवान नहीं बनता है.

 

कड़वा न बोलें

4/5
कड़वा न बोलें

चाणक्य नीति के मुताबिक, इंसान को हमेशा मधुर बोलना चाहिए. साथ ही बोलने से पहले कई बार सोचना भी चाहिए. आपकी किसी बात से सामने वाले को दुख नहीं पहुंचना चाहिए. हमेशा दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहती है.

 

ज्यादा न सोएं

5/5
ज्यादा न सोएं

कुछ लोगों को कभी भी नींद आ जाती है. वे दिन-रात बिस्तर पर लेटे या सोते रहते हैं. ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसलिए कभी भी बेवजह न सोएं. खासतौर से शाम के समय सोना अशुभ माना जाता है. अगर आप ज्यादा नहीं सोएंगे तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़