Advertisement
trendingPhotos1033312
photoDetails1hindi

घर में चिड़िया-कबूतर का घोंसला भी देता है खास संकेत, जानें इसके शुभ-अशुभ फल

नई दिल्‍ली: अक्‍सर घर में पक्षी आकर अपना घोंसला (Nest) बना लेते हैं. कभी मधुमक्‍खी या ततैया अपना छत्ता बना लेती है. वास्‍तु शास्‍त्र (Vastu Shastra) में पशु-पक्षियों, कीड़े-मकोड़ों के घर में प्रवेश करने या अजीब व्‍यवहार करने को लेकर शुभ-अशुभ फल बताए हैं. ये जीव-जंतु कई तरह की घटनाओं का संकेत देते हैं. आइए जानते हैं किस पक्षी का घर में घोंसला बनाना कैसा संकेत देता है. 

चमगादड़

1/5
चमगादड़

घर में यदि चमगादड़ डेरा जमा ले तो यह खतरे की निशानी है. यह किसी अशुभ घटना का संकेत होता है. ऐसे में चमगादड़ को बिना नुकसान पहुंचाए, घर से भगा दें. 

मधुमक्‍खी का छत्ता

2/5
मधुमक्‍खी का छत्ता

घर में मधुमक्‍खी का छत्ता न लगने दें. घर में मधुमक्‍खी का छत्ता लगा रहना किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. 

ततैया का छत्ता

3/5
ततैया का छत्ता

ततैया का छत्ता भी घर में रहना अशुभ माना जाता है. ऐसी स्थिति में छत्ते को सावधानी से हटा दें. 

गौरैया का घोंसला

4/5
गौरैया का घोंसला

चिड़ियों का घोंसला बनाना बहुत शुभ होता है. जिस घर में चिड़िया या गौरैया घोंसला बनाएं, वहां सुख-समृद्धि आती है. घर के लोगों का भाग्‍य बढ़ता है. यह कई तरह के वास्‍तु दोषों को भी दूर करता है. 

कबूतर का घोंसला

5/5
कबूतर का घोंसला

कबूतर को मां लक्ष्मी का भक्त माना जाता है. जिस घर में कबूतर का घोंसला होता है, वहां हमेशा सुख-शांति रहती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़