Advertisement
trendingPhotos1096456
photoDetails1hindi

सपने में दिखाई दें ये 5 जानवर तो हो जाएं सतर्क, जिंदगी में आता है बड़ा बदलाव!

नई दिल्ली. हम में से अधिकांश लोग रात में सोते समय सपने देखते हैं. इन सपनों का हमारे अवचेतन मन, दिन भर की घटनाओं से तो संबंध होता ही है. साथ ही यह भविष्‍य में हमारे साथ होने वाली घटनाओं के बारे में भी बताते हैं. सपनों से मिलने वाले इन शुभ-अशुभ संकेतों पर पूरा का पूरा स्‍वप्‍न शास्‍त्र लिखा गया है. स्‍वप्‍न शास्‍त्र में कुछ खास जानवरों के बारे में बताया गया है, जिनका सपने में दिखना जिंदगी में बड़ा बदलाव लाता है. 

सपने में कुत्ता दिखना

1/5
सपने में कुत्ता दिखना

सपने में कुत्ता को देखना और उसके भौंकने की आवाज सुनना बहुत शुभ माना गया है. यदि कुत्ता सपने में आपको काटे तो इसका मतलब है कि आपको बड़ी परेशानी से निजात मिलने वाली है. वहीं कुत्ता आपके पीछे दौड़ते हुए दिखे तो ये जिंदगी में कुछ बेहतर होने का संकेत है. 

सपने में भालू का दिखना

2/5
सपने में भालू का दिखना

सपने में यदि सोता हुआ भालू दिखे तो यह आपके जीवन में संघर्ष के बढ़ने का संकेत है. 

सपने में काली बिल्‍ली का दिखना

3/5
सपने में काली बिल्‍ली का दिखना

सपने में काली बिल्‍ली का दिखना अच्‍छा नहीं होता है. ऐसा सपना आए तो सतर्क हो जाएं.

सपने में हाथी का दिखना

4/5
सपने में हाथी का दिखना

सपने में हाथी का दिखना अच्‍छा माना जाता है. यह धन लाभ होने का इशारा है. यदि सफेद हाथी दिखे तो समझिए कि आपके वारे-न्‍यारे होने वाले हैं. वहीं हाथी पर खुद को सवारी करते हुए देखना राजसी वैभव मिलने का इशारा है. 

सपने में मेंढक का दिखना

5/5
सपने में मेंढक का दिखना

सपने में यदि खुद को मेढक को हाथों में पकड़े देखें तो यह बहुत शुभ होता है. वहीं मेढक की आवाज सुनाई देना भी जीवन में बेहतरी का इशारा है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़