दीवाली की खरीदारी के लिए कई दिन पहले से बाजार सज कर तैयार हो जाते हैं, ताकि लोग अपनी पसंद की ढेर सारी चीजें खरीद सकें लेकिन इस साल लोगों को यह मौका दीवाली से पहले ही मिलने जा रहा है. 60 साल के बाद गुरु पुष्य नक्षत्र शनि-गुरु की युति में बन रहा है, जो कि बहुत शुभ होता है.
28 अक्टूबर को मकर राशि में शनि-गुरु की युति रहने से पुष्य नक्षत्र बहुत शुभ फलदायी रहेगा. इसके अलावा इसी दिन सुबह 6:33 से 9:42 तक सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा.
ज्योतिष के मुताबिक गुरु पुष्य नक्षत्र में की गई खरीदी बेहद शुभ होती है. उस पर मकर राशि में शनि-गुरु की युति के दौरान गुरु पुष्य नक्षत्र होना इसके शुभ फल को और बढ़ा देता है. पुष्य नक्षत्र पर शनि और गुरु की कृपा रहने के कारण इसे नक्षत्रों का राजा माना जाता है. इस बार इस नक्षत्र पर यह दोनों ग्रह एक ही राशि में रहेंगे जो कि बहुत लाभ कराने वाली स्थिति होगी.
इस शुभ संयोग में घर-संपत्ति, सोना-चांदी, गाड़ी, इलेक्ट्रानिक्स आइटम्स, फर्नीचर आदि खरीद सकते हैं. इसके अलावा बहीखाते खरीदने के लिए यह दिन बहुत ही शुभ है.
खरीदी के अलावा निवेश के लिहाज से भी यह दिन सर्वश्रेष्ठ साबित होगा. 28 अक्टूबर को बीमा पॉलिसी ले सकते हैं. शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो लोहा, सीमेंट, ऑयल कंपनी, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स से जुड़ी कंपनियों के शेयर लाभ कराएंगे. (सभी फोटो: सांकेतिक)
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़