Advertisement
trendingPhotos1134932
photoDetails1hindi

Vastu Shastra: इन 5 चीजों को घर में रखने से आता है बैडलक, तबाह होने से पहले कर दें बाहर

वास्तु शास्त्र में मकान के कंस्ट्रक्शन से कमरों के डेकोरेशन तक के लिए वास्तु नियम बताए गए हैं. इनका इंसान की सुख-समृद्धि से सीधा कनेक्शन माना गया है. वास्तु के मुताबिक कुछ चीजों को घर में रखना अपशगुन है. माना जाता है कि इन चीजों घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में. 

टूटी हुई मूर्ति

1/5
टूटी हुई मूर्ति

घर में कांच की टूटी हुई चीजें रखना अशुभ माना गया है. इसके अलावा घर में भगवान की टूटी हुई मूर्तियां भी नहीं होनी चाहिए. 

युद्ध के चित्र

2/5
युद्ध के चित्र

वास्तु का मुताबिक घर में महाभारत, रामायण या अन्य किसी भी तरह के युद्धों के चित्र नहीं रखने चाहिए. दरअसल इस प्रकार के चित्र घर में रखने से परिवार से सदस्यों के बीच आपसी तालमेल अच्छा नहीं रहता है. 

दानव या राक्षस की तस्वीर

3/5
दानव या राक्षस की तस्वीर

वास्तु के अनुसार घर में लकड़ी या किसी धातु से बनी किसी दानव या राक्षस की तस्वीर या मूर्ति नहीं होनी चाहिए. वास्तु के जानकारों के मुताबिक घर में शेर, भालू, बाघ, भेड़िए जैसे जंगली जानवरों की तस्वीरें नहीं होनी चाहिए.  

कांटेदार प्लांट

4/5
कांटेदार प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में किसी भी प्रकार के कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए. हालांकि गुलाब का पौधा लगाया जा सकता है. 

ताजमहल की तस्वीर या मूर्ति

5/5
ताजमहल की तस्वीर या मूर्ति

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में ताजमहल से जुड़ी कोई भी शोपीस या तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए. दरअसल यह एक कब्र है. जिसे मृत्यु या निष्क्रियता का प्रतीक समझा जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़