कई घरों में पानी भरने के लिए आज भी मिट्टी के घड़े या सुराही का उपयोग होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक पानी से भरा मिट्टी का घड़ा घर में होना बहुत शुभ होता है. इससे घर में हमेशा धन-धान्य भरा होता है.
मिट्टी के घड़े को उत्तर दिशा में रखना सबसे अच्छा होता है क्योंकि यह दिशा जल देवता की दिशा होती है.
ऐसे लोग जो तनाव के शिकार हों उन्हें मिट्टी के घड़े से पौधों में पानी देना चाहिए. इससे कुछ ही दिनों में तनाव दूर होगा और मानसिक शांति महसूस होगी.
पानी से भरे मिट्टी के दिए को कलश की तरह शुभ माना गया है. इसके सामने दीपक लगाने से सारे आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं.
घर में मिट्टी की छोटी-छोटी सजावटी मटकियां भी रख सकते हैं. ये न केवल आपके अपनी संस्कृति और मिट्टी से जुड़ाव को दर्शाती हैं, बल्कि रिश्तों को भी बेहतर करती हैं. (सभी फोटो: सांकेतिक)
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़