Advertisement
photoDetails1hindi

भाई दूज पर ऐसे सजाएं तिलक की थाली, बढ़ेगी भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती

आज देशभर में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. इस पवित्र पर्व की पूजा थाली में कुछ चीजें मुख्य रूप से रखी जाती हैं. इन चीजों के बिना भाई दूज की थाली को अधूरा माना जाता है. 

तिलक करने से पहले कुछ न खाएं बहनें

1/10
तिलक करने से पहले कुछ न खाएं बहनें

भाई दूज पर बहनें अपने भाई को तिलक करने से पहले कुछ भी नहीं खाएं. 

पूजा की थाली को गंगाजल से करें पवित्र

2/10
पूजा की थाली को गंगाजल से करें पवित्र

भाई दूज पर पूजा के लिए एक नई थाली लें और उसे गंगाजल डालकर पवित्र कर लें. 

पूजा थाली को फूलों से सजाएं

3/10
पूजा थाली को फूलों से सजाएं

इसके बाद थाली को लाल रंग के कपड़े और गेंदे और गुलाब के फूलों से सजाएं.

थाली में रोली जरूर रखें

4/10
थाली में रोली जरूर रखें

फूलों से सजाने के बाद थाली में रोली रखें. 

थाली में अक्षत रखना न भूलें

5/10
थाली में अक्षत रखना न भूलें

इसके बाद इस थाली में अक्षत रखें. लेकिन याद रखें, अक्षत में कोई भी चावल टूटा हुआ न हो. अक्षत का अर्थ होता है जो अधूरा न हो. इसलिए तिलक करने के बाद भाई के माथे पर अक्षत जरूर लगाएं.

नारियल रखना न भूलें

6/10
नारियल रखना न भूलें

फिर थाली में सूखा नारियल रखें. तिलक करने के बाद भाई को सूखा नारियल देना शुभ माना जाता है.  

थाली में मिठाई जरूर रखें

7/10
थाली में मिठाई जरूर रखें

इसके बाद थाली में मिठाई रखें. तिलक करने के बाद भी को मीठा जरूर खिलाएं. भाई को तिलक लगाने के बाद मीठा खिलाना शुभ माना जाता है. 

थाली में दीया जरूर रखें

8/10
थाली में दीया जरूर रखें

भाई दूज की थाली में मिठाई रखने के बाद घी का दीया रखें और भाई को तिलक करने के बाद उसकी आरती अवश्य उतारें.

भाई को चौकी पर खड़ा करके करें तिलक

9/10
भाई को चौकी पर खड़ा करके करें तिलक

भाई दूज पर भाई को तिलक करने से पहले आटा से एक चौक बनाएं और उस पर चौकी रखें. फिर उस पर भाई को बिठाकर उसका तिलक करें.

भाई दूज पर बहनों को दें गिफ्ट

10/10
भाई दूज पर बहनों को दें गिफ्ट

आखिर में भाई को अपनी बहन को उपहार में कुछ जरूर देना चाहिए. भाई दूज पर बहन को उपहार नहीं देना अशुभ माना जाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़