आज देशभर में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. इस पवित्र पर्व की पूजा थाली में कुछ चीजें मुख्य रूप से रखी जाती हैं. इन चीजों के बिना भाई दूज की थाली को अधूरा माना जाता है.
भाई दूज पर बहनें अपने भाई को तिलक करने से पहले कुछ भी नहीं खाएं.
भाई दूज पर पूजा के लिए एक नई थाली लें और उसे गंगाजल डालकर पवित्र कर लें.
इसके बाद थाली को लाल रंग के कपड़े और गेंदे और गुलाब के फूलों से सजाएं.
फूलों से सजाने के बाद थाली में रोली रखें.
इसके बाद इस थाली में अक्षत रखें. लेकिन याद रखें, अक्षत में कोई भी चावल टूटा हुआ न हो. अक्षत का अर्थ होता है जो अधूरा न हो. इसलिए तिलक करने के बाद भाई के माथे पर अक्षत जरूर लगाएं.
फिर थाली में सूखा नारियल रखें. तिलक करने के बाद भाई को सूखा नारियल देना शुभ माना जाता है.
इसके बाद थाली में मिठाई रखें. तिलक करने के बाद भी को मीठा जरूर खिलाएं. भाई को तिलक लगाने के बाद मीठा खिलाना शुभ माना जाता है.
भाई दूज की थाली में मिठाई रखने के बाद घी का दीया रखें और भाई को तिलक करने के बाद उसकी आरती अवश्य उतारें.
भाई दूज पर भाई को तिलक करने से पहले आटा से एक चौक बनाएं और उस पर चौकी रखें. फिर उस पर भाई को बिठाकर उसका तिलक करें.
आखिर में भाई को अपनी बहन को उपहार में कुछ जरूर देना चाहिए. भाई दूज पर बहन को उपहार नहीं देना अशुभ माना जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़