Advertisement
trendingPhotos2067775
photoDetails1hindi

Ram Mandir: बाएं हाथ में धनुष, भगवान विष्णु के 10 अवतार; ऐसी है रामलला की 200 किलो की मूर्ति

Ram Mandir Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. पूरा देश प्रभु राम के नाम से राममय हो गया है. रामलला की मूर्ति को गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है.  प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की मूर्ति की तस्वीरें सामने आई हैं. आज दोपहर में मूर्ति की आंखों पर पट्टी सहित तस्वीर सामने आई थी. अब वर्कशॉप की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें रामलला ने बाएं हाथ से धनुष पकड़ रखा है. आइए जानते हैं इस मूर्ति में क्या खास है.

 

विष्णु जी के 10 अवतार

1/5
विष्णु जी के 10 अवतार

5 साल के रामलला की मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच रखी गई है. इसके चारों तरफ आभामंडल है. वहीं, मूर्ति के दांए से बाएं तक भगवान विष्णु के 10 अवतार  बनाए गए हैं. जो कूर्म, वामन, नरसिंह, परशुराम, राम, कृष्ण, मत्स्य, वाराह, बुद्ध और कल्कि हैं. मूर्ति का वजन करीब 200 किलो बताया जा रहा है.

सनातन धर्म के प्रतीक चिन्ह

2/5
सनातन धर्म के प्रतीक चिन्ह

रामलला की प्रतिमा के सिर पर सूर्य विराजमान है और वहीं आभामंडल के नीचे राम जी के परम भक्त हनुमान जी बनाए गए हैं. इसके अलावा मूर्ति पर सनातन धर्म के प्रतीक चिन्ह जैसे  स्वास्तिक, ओम, चक्र और गदा भी उकेरे गए हैं.

 

बाएं हाथ में होगा धनुष

3/5
बाएं हाथ में होगा धनुष

रामलला की मूर्ति को कमल के आसन पर विराजित किया गया है. उनके बाएं हाथ में धनुष होगा और दाहिने हाथ से आशीर्वाद देंगे. सिर पर रामलला को सोने का मुकुट पहनाया जाएगा.

कर्नाटक मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार की मूर्ति

4/5
कर्नाटक मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार की मूर्ति

मूर्ति को कर्नाटक के 37 साल के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है. इन्होंने जगदगुरु शंकराचार्य की भी प्रतिमा बनाई है जिसे केदारनाथ में स्थापित किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के इंडिया गेट पर स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति भी इन्होंने ही बनाई है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकी कला की प्रशंसा की थी.

5. पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

5/5
5. पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

22 जनवरी को पीएम मोदी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. पीएम मोदी रामलला की मूर्ति की आंखों से कपड़ा हटाएंगे और फिर सोने की सलाई से काजल लगाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी आइना दिखाएंगे. कहा जाता है कि जब प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद मूर्ति को दर्पण दिखाया जाता है तो दर्पण चटक जाता है या टूट जाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़