Ram Mandir Pran Pratishtha: कल यानी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है. कल रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले के अनुष्ठान जारी हैं और आज छठा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार आज दैनिक पूजन, हवन, पारायण का कार्यक्रम है. इसके अलावा रामलला की मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन और महापूजा की जाएगी.
प्राण प्रतिष्ठा से पहले के अनुष्ठान का आज छठवां दिन है. शाम 5 बजे तक सारे अनुष्ठान पूरे हो जाएंगे. इसके अलावा अस्थाई मंदिर में विराजित राम लला की मूर्ति को नए मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा.
शनिवार को अनुष्ठान का 5वां दिन था. पांचवे दिन रामलला की चांदी की मूर्ति का पुष्पाधिवास कराया गया. इसी के साथ मंदिर के परिसर में 81 कलशों की पूजा के साथ स्थापना की गई.
प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मंदिर के हर एख कोने को कई टन फूलों और लाइटों से सजाया गया है. ये फूल थाईलैंड और अर्जेंटीना से लाए गए हैं.
राम मंदिर की अंदर की तस्वीरें श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की थी. इन तस्वीरों ने ही लोगों का मन मोह लिया है. लाइटों और फूलों से सजाया गया मंदिर काफी सुंदर लग रहा है.
राम जन्मभूमि ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को सुबह 10 बजे ‘मंगल ध्वनि’ का भव्य वादन होगा. इस अवसर पर 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र साक्षी बनेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़