भावुकता में असंतुलन बहुत खतरनाक हो सकता है. यदि इसकी कमी हो जाए तो व्यक्ति निरंकुश हो सकता है, वहीं अधिकता उसके लिए ही खतरनाक साबित होती है. इसलिए इन राशि वालों को इस मामले में बेहद संभलकर रहना चाहिए.
मेष राशि के जातक बेहद संवेदनशील और इमोशनल होते हैं. ये लोग झूठ, दिखावे, धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. ये लोगों से दिल से जुड़ते हैं और उनका साथ भी निभाते हैं. लेकिन इस चक्कर में धोखा खाते हैं और दुख पाते हैं. ये लोग बहुत जल्दी हर्ट होते हैं और इनके आंसु निकलने में देर नहीं लगती.
वृषभ राशि के जातक वैसे तो बुद्धिमान होते हैं लेकिन जल्दी इमोशनल होने के कारण कई बार खुद का नुकसान करा बैठते हैं. ये लोगों से जल्दी अटैच हो जाते हैं और उनकी तरफ से प्रतिक्रिया न मिलने पर निराश हो जाते हैं. फिर कई दिनों तक इसी सोच में गुम रहते हैं और तनाव का शिकार हो जाते हैं.
कन्या राशि के लोग बेहद भावुक होते हैं. दूसरों को प्यार करने, परवाह करने में इनका कोई सानी नहीं है. फिर भले ही इसके लिए उन्हें खुद ही तकलीफें क्यों न झेलनी पड़े. इतना ही नहीं दूसरों के दर्द के लिए खुद आंसू बहाना इनके लिए सामान्य बात है. इस कारण वे कई बार सही-गलत में फर्क नहीं कर पाते हैं और आसानी से स्वार्थी लोगों के शिकार बनते हैं. कोई भी इन्हें आसानी से धोखा दे सकता है.
मीन राशि के जातक भी बहुत इमोशनल और संवेदनशील होते हैं. ये अपनी ही धुन में जीते हैं और जल्दी ही बोर भी हो जाते हैं. इन लोगों को झूठ और धोखा बर्दाश्त नहीं है. लिहाजा जब कोई इनके साथ धोखेबाजी करे तो ये गहरी निराशा में डूब जाते हैं और उससे उबरने में इन्हें बहुत देर लग जाती है. इस कारण वे खुद का ही बड़ा नुकसान करवा बैठते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़