Advertisement
trendingPhotos1118480
photoDetails1hindi

आज ही कर लें मनी प्लांट में दूध का ये खास टोटका, दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसा!

घर में मनी प्‍लांट होना आम बात है लेकिन अच्‍छा-खासा, हरा-भरा मनी प्‍लांट होने के बाद भी घर में यदि पैसों की आवक नहीं बढ़ रही है तो उसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं. इसके लिए मनी प्‍लांट से जुड़े कुछ उपाय करना जरूरी है, ताकि आपके घर में पैसे आने के नए-नए रास्‍ते बनें. इसके लिए मनी प्‍लांट को लेकर दूध के कुछ टोटके करने होंगे और देखते ही देखते आपकी आर्थिक स्थिति में आश्‍चर्यजनक मजबूती देखने को मिलने लगेगी. 

दूध और मनी प्‍लांट का है खास कनेक्‍शन

1/5
दूध और मनी प्‍लांट का है खास कनेक्‍शन

घर में धन की आवक बढ़ाने के लिए मनी प्‍लांट लगाया जाता है और धन की देवी मां लक्ष्‍मी हैं. चूंकि मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए दूध से बनी मिठाइयों का भोग लगाया जाता है. ऐसे में मनी प्‍लांट के साथ दूध के कुछ उपाय करने से मां लक्ष्‍मी जमकर मेहरबान होती हैं और दिन दूनी रात चौगुनी आय बढ़ती है. 

चोरी करके न लगाएं मनी प्‍लांट

2/5
चोरी करके न लगाएं मनी प्‍लांट

लोगों में आम धारणा है कि मनी प्‍लांट चोरी करके लगाना चाहिए. जबकि वास्‍तु शास्‍त्र में ऐसा कहीं कोई उल्‍लेख नहीं है. लिहाजा मनी प्‍लांट को चोरी करके न लगाएं, साथ ही इसे कांच की बोतल में न लगाएं. 

मनोकामना पूरी करने का उपाय

3/5
मनोकामना पूरी करने का उपाय

यदि मनी प्‍लांट में रोज थोड़ा सा कच्‍चा दूध चढ़ाकर अपनी मनोकामना कहें तो यह मुराद जल्‍दी ही पूरी हो जाएगी. 

धन वृद्धि का उपाय

4/5
धन वृद्धि का उपाय

यदि जल्‍द से जल्‍द अमीर बनना चाहते हैं तो काम में पूरी मेहनत करने के साथ-साथ मनी प्‍लांट में दूध मिश्रित पानी दें. इससे धन वृद्धि होती है. 

रुका हुआ पैसा पाने का उपाय

5/5
रुका हुआ पैसा पाने का उपाय

जिन लोगों के पास पैसा अटका हुआ है, सोमवार के दिन उनके नाम एक कागज में लिख कर मनी प्लांट की जड़ में दबा दें. कुछ ही दिन में रुका हुआ पैसा मिल जाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़