Advertisement
trendingPhotos1110153
photoDetails1hindi

दुखों से घिर गई है जिंदगी? घर में इन चीजों को रखते ही लग जाएगा खुशियों का तांता

नई दिल्‍ली: घर में वास्‍तु दोष का होना नकारात्‍मकता लाता है. इसके अलावा कुंडलियों के दोष, आसपास का नकारात्‍मक माहौल भी इसके पीछे जिम्‍मेदार होता है. घर के अंदर निगेटिव एनर्जी का होना कई दुखों-परेशानियों का कारण बनता है, जैसे- धन हानि, बीमारियां, कलह आदि. ऐसी स्थिति में इस निगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए तुरंत कोई उपाय कर लेना बेहतर होता है. आज हम वास्‍तु शास्‍त्र में बताई गई कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानते हैं जिन्‍हें घर में रखने से निगेटिव एनर्जी खत्‍म हो जाती है. 

इंडोर प्लांट्स

1/6
इंडोर प्लांट्स

हरे-भरे पौधे माहौल को खुशनुमा और ताजा बनाते हैं. साथ ही सकारात्‍मकता लाते हैं. इसलिए अपने घर के अंदर शुभ माने जाने वाले पौधे जरूर लगाएं. जैसे- तुलसी का पौधा, मनी प्‍लांट, क्रसुला, हरसिंगार आदि. लेकिन गलती से भी कोई कांटेदार पौधा न लगाएं. 

पारद शिवलिंग

2/6
पारद शिवलिंग

शिवलिंग सकारात्‍मकता का प्रतीक है. घर में सकारात्मकता और खुशहाली लाने के लिए पूजा घर में पारद शिवलिंग को विधि-विधान से स्‍थापित करना और रोज उसकी पूजा करना बेशुमार धन, सफलता, सुख और सम्‍मान देता है. 

कपूर-धूप दिखाना

3/6
कपूर-धूप दिखाना

घर के गंदे या बदबूदार हिस्‍से की नकारात्‍मकता पूरे घर पर असर डालती है. इससे बचने के लिए घर में रूम फ्रेशनर आदि का इस्‍तेमाल करें और ऐसी जगहों की नियमित सफाई करते रहें. इसके अलावा सुबह-शाम घर में कपूर जलाकर उसे पूरे घर में दिखाएं. 

श्री यंत्र

4/6
श्री यंत्र

घर में क्रिस्‍टल के श्री यंत्र का होना बहुत शुभ होता है. यह निगेटिविटी खत्‍म करने के अलावा घर में धन का प्रवाह भी बढ़ाता है. 

विंड चाइमस

5/6
विंड चाइमस

वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर की निगेटिविटी खत्‍म करने में विंड चाइम्‍स बेहद प्रभावी साबित होती हैं. लिहाजा घर के मैन गेट पर विंड चाइम्‍स जरूर लगाएं. इससे घर में खुशहाली रहेगी और रिश्‍तों में प्रेम बढ़ेगा. यह धन की आवक भी बढ़ाती हैं. 

सेलेनाइट का पत्थर

6/6
सेलेनाइट का पत्थर

सेलेनाइट के पत्‍थर को भी वास्‍तु शास्‍त्र में बेहद प्रभावी माना गया है. सेलेनाइट पत्‍थर को घर की खिड़की या दरवाजों पर लगाना घर में हमेशा पॉजिटिविटी बनाए रखता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़