Trending Photos
Pukhraj Pahanne ke Fayde: रत्नों में बड़ी ताकत होती है. रत्न शास्त्र में कुछ रत्नों को तो बेहद प्रभावशाली बताया गया है. इनमें से पुखराज एक है. पुखराज नवरत्न में शामिल है. इसका संबंध गुरु ग्रह से है और गुरु ग्रह को ज्योतिष में बेहद शुभ माना गया है. गुरु शुभ हो तो व्यक्ति को हर काम में सफलता, सुख और समृद्धि मिलती है. व्यक्ति कामकाज में तेजी से तरक्की करता है. उसका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. गुरु ग्रह भाग्य बढ़ाने वाले ग्रह हैं. गुरु को मजबूत करने के लिए पुखराज पहना जाता है. इसे यलो सफायर भी कहते हैं.
- मीन और धनु राशि के जातकों के लिए पुखराज पहनना बहुत लाभ देता है. इसके अलावा मीन और धनु लग्न के जातक भी पुखराज पहन सकते हैं.
- ऐसे जातक जिनका लग्न तुला है, वे भी पुखराज पहन सकते हैं. पुखराज पहनने से उन्हें तेजी से सफलता और खूब सुख-समृद्धि मिलेगी.
- इसी तरह मेष, कर्क, सिंह और वृश्चिक राशि के लोग भी पुखराज रत्न पहन सकते हैं.
- इसके अलावा जिन जातकों की कुंडली में गुरु ग्रह उच्च के हों या सकारात्मक स्थित में हों वो लोग भी पुखराज रत्न पहने. इससे उन्हें खूब लाभ होगा.
- याद रखें कि कभी भी पुखराज और हीरा एक साथ न पहनें. ऐसा करना जीवन में कई मुसीबतें ला सकता है.
रत्न शास्त्र के अनुसार पुखराज को विधि-विधान से धारण करना चाहिए. इसके लिए विशेषज्ञ की सलाह से पुखरज का सही वजन चुनें. पुखराज को सोने के साथ पहनना सबसे ज्यादा शुभ होता है. पुखराज को अंगूठी के रूप में दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में धारण करना चाहिए. इसके लिए गुरुवार का दिन सबसे अच्छा होता है. अंगूठी को धारण करने से पहले गंगाजल या दूध से शुद्ध कर लें. फिर भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए पुखराज पहनें और उनसे सुख-समृद्धि देने की प्रार्थना करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर