Amarnath Yatra 2021: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक, कोरोना के बढ़ते मामले हैं इसकी वजह
Advertisement
trendingNow1888583

Amarnath Yatra 2021: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक, कोरोना के बढ़ते मामले हैं इसकी वजह

Amarnath Yatra 2021: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने फिलहाल यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है. यात्रा को 28 जून से शुरू होना है.

file pic

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus cases) के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर अस्थायी रूप से रोक (Amarnath Yatra Registration Suspended) लगा दी गई है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने गुरुवार को यह फैसला लिया. इस बारे में जानकारी देते हुए श्राइन बोर्ड (Amarnath shrine board) ने कहा कि वे मौजूदा गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और जैसे है देशभर में कोरोना की स्थिति में थोड़ा सा सुधार होगा, अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी.

  1. अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर अस्थायी रोक
  2. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने लिया यह अहम फैसला
  3. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रजिस्ट्रेशन फिलहाल बंद

यात्रा के लिए 1 अप्रैल से शुरू हुआ था ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा (Sacred Amarnath Cave) में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने वाली है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और देश भर में विभिन्न बैंक शाखाओं के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हुई थी. हजारों की संख्या में श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा भी चुके हैं. लेकिन देश में फिलहाल कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने फिलहाल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर दी है (Amarnath Yatra Registration suspended temporarily). जब कोरोना की स्थिति में थोड़ा सुधार होगा उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर से चालू की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अमरनाथ की पवित्र गुफा से सामने आई बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर

कोरोना महामारी की वजह से 2020 में भी यात्रा रद्द थी

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल 2020 में भी अमरनाथ यात्रा (Amarnath yatra) को रद्द कर दिया गया था. तो वहीं साल 2019 में अमरनाथ यात्रा शुरू तो हुई थी लेकिन तभी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वजह से सुरक्षा कारणों को देखते हुए यात्रा को बीच में ही बंद करना पड़ा था.

28 जून से शुरू होनी है अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ की पवित्र गुफा में हर साल सर्दियों के मौसम में अपने आप बर्फ का एक शिवलिंग बनता है जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु यहां आते हैं. इस बार अमरनाथ यात्रा 56 दिन की थी और इसे 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त रक्षाबंधन के दिन समाप्त होना था.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

देखें LIVE TV -
 

Trending news